Tuesday, September 25, 2018

पाक्योंग हवाई अड्डा बनने पर बाईचुंग भुटिया ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद: VIDEO

सिक्किम में पहला एयरपोर्ट (पाक्योंग हवाई अड्डा) बनने पर फुटबॉलर बाईचुंग भुटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर नागर विमानन मंत्रालय को धन्यवाद दिया है। बाईचुंग भुटिया भारत का सबसे बड़ा फुटबॉल का चेहरा हैं, बाईचुंग सिक्किम प्रदेश से हैं। सिक्किम से लेकर पूरे भारत में बाईचुंग स्टार फुटबॉलर माने जाते हैं। भारत में फुटबॉल खेल को नई ऊंचाईयां देने में बाईचुंग का बड़ा योगदान माना जाता है।


advertisement:


एक वीडियो अपलोड करते हुए भूटिया ने कहा कि पाक्योंग एयरपोर्ट बनने से सिक्किम में पर्यटन बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा पर्यटक अब सिक्किम का रुख करेंगे। जिससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

साथ ही भूटिया ने सिविल एविएशन मंत्री से अपील करते हुए कहा कि पाक्योंग एयरपोर्ट को सिर्फ कोलकाता तक ही सीमित नहीं रखें, बल्कि देश के अन्य हिस्से जैसे दिल्ली, मुंबई, आगरा, बेंगलुरु जैसे शहरों से भी जोड़ें (कनेक्टिविटी), ताकि सिक्किम में पर्यटन और बिजनेस के नए आयाम और रास्ते खुल सकें।

पीएम मोदी ने भूटिया के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, शुक्रिया, मैं निश्चित हूं कि पाक्योंग एयरपोर्ट सिक्किम में पर्यटन की नई इबारत लिखेगा साथ ही सिक्किम की लोकल अर्थव्यवस्था में सुधार लाएगा।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NCDO0D

No comments:

Post a Comment