Tuesday, October 30, 2018

22 गांव के लोगो ने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर मोदी को लिखी चिट्ठी, पटेल होते तो तोड़फोड़ देखकर रो देते

नई दिल्ली:गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर उची प्रतिमा बनकर तैयार हो चुकी है और इसे दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा कहा जा रहा है| इसका उद्घाटन खुद पीएम मोदी आगामी 31 अक्टूबर को करने वाले है लेकिन इससे पहले ही आसपास के 22 गांवो के लोगो ने मोदी को चिट्ठी लिखकर ये बात कही है अगर आज पटेल होते ये तोड़फोड़ देखकर रो देते और साथ ही लोगो ने कहा है की मोदी के आने पर वो लोग उनका स्वागत भी नहीं करेगे|


advertisement:


ये लिखते है लोग– चिट्ठी में गांववालों ने मोदी को लिखा है की अगर सरदार पटेल आज जिंदा होते, तो मूर्ति के लिए सरदार सरोवर डैम पर जिस तरह से तोड़फोड़ की गई और आसपास के जंगल को नुकसान हुआ है, उसे देखकर रो देते ग्रामीणों ने लिखा, प्रधानमंत्री जी, बहुत दुख के साथ हम गांववाले आपको बताना चाहते हैं कि 31 अक्टूबर को जब आप अहमदाबाद आएंगे, तब हम आपका स्वागत नहीं करेंगे| आप बिन बुलाए मेहमान की तरह भले आएं लेकिन आपका स्वागत नहीं होगा| गांववासियों ने लिखा है, ये जंगल, नदी, झरने आदि से ही हम लोग जिंदा हैं और इनकी मदद से हम खेती करते रहे हैं| ये सारी चीजें तबाह की जा रहा हैं और इसका जश्न मनाया जा रहा है, आपको नहीं लगता कि आप किसी की मौत का जश्न मनाने आ रहे हैं? हमें तो ऐसे ही लगता है| गांव के लोगों ने कहा है कि आम आदमी मेहनत से पैसे कमाता है लेकिन सरकार मूर्ति जैसे प्रोजेक्ट पर पानी की तरह पैसा बहा देती है|

आपको बता दे की इस मूर्ती को बनाने के लिए लगभग तीन हजार करोड़ खर्च हुए जो की एक चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगो का कहना है की इतने बहाने सही नहीं है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ET7FOu

No comments:

Post a Comment