Tuesday, October 30, 2018

पीएम भ्रष्ट आदमी है इसमें कोई शक नहीं, राफेल की जांच हुई तो जेल जायेगे: राहुल गाँधी

इंदौर: साल के आखिरी महीने के होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावो के लहजे से इस बार कांग्रेस का सबसे अधिक ध्यान एमपी में है और राहुल गाँधी आये दिन अलग अलग जगहों में जा रहे है| राहुल अपने दी दिवसीय दौरे पर एमपी में है जहाँ उन्होंने मोदी को जमकर घेरा| इंदौर में राहुल ने कहा की अगर राफेल की जांच शुरू हुई तो मोदी जेल जरूर जायेगे|


advertisement:


मोदी भ्रष्ट आदमी– पत्रकारों के सवाल के एक जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्ट आदमी हैं| इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है| राहुल ने कहा कि राफेल का मुद्दा एकदम साफ है और जिस दिन इसकी जांच शुरू हो गई, उस दिन पीएम मोदी जेल जाएंगे| राहुल ने दावा किया कि राफेल को लेकर फ्रांस में जांच शुरू होने वाली है| उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इस डील के जरिए अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए सारे हथकंड़े अपनाए|

राफेल पर दो ही नाम– राहुल ने मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा की “राफेल के कागज जब बाहर आयेगे तो उसमे दो ही नाम लिखे होगे एक तो नरेन्द्र मोदी और दूसरा अनिल अम्बानी| अब उन्हें लग रहा है की अगर राफेल की डील खुद गई तो मुश्किल आ जाएगी इसीलिए सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया और ये वही सीबीआई डायरेक्टर है जिन्हें खुद मोदी ने ही नियुक्त किया था|

सबरीमाला में जाए महिलाये– जबकि सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अपनी व्यक्तिगत राय देते हुए उन्होंने कहा कि उनका मानना है महिलाओं को मंदिर में प्रवेश का अधिकार मिलना चाहिए| पार्टी के विचार पर उन्होंने कहा कि केरल में ये पुरुषों और महिलाओं के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है| इस मामले पर उनकी और पार्टी की राय अलग है| वही, राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी द्वारा अध्यादेश लाने की संभावनाओं पर राहुल गांधी ने कहा कि अब भाजपा के पास इसके अलावा क्या बचा है, कुछ नहीं बचा है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CQk2YP

No comments:

Post a Comment