Monday, October 22, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (22/10/2018)

प्रमुख समाचार (22/10/2018)

भाजपा के इशारे पर पेट्रोल पंप वाले कर रहे है हड़ताल, उन्हें धमकी दी गई है: केजरीवाल


advertisement:


भले ही सुप्रीम कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली का मुखिया बता दिया हो लेकिन केंद्र से अभी भी उनकी खीचातानी बंद नहीं हुई है| सोमवार को दिल्ली के सभी पेट्रोल पम्प हड़ताल में है और विरोधी इस मुद्दे को पूरी तरह से उठा रहे है| इस मामले में केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा है की “पेट्रोल पम्प मालिक भाजपा के इशारे में हड़ताल पर है|मुझे कुछ पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने बताया है”| केज्रिव्वल ने ये बात ट्वीट करके कही थी|

भाजपा ने जनता को निराश किया है: पायलट

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के राज में गत् समय में प्रदेश की दुर्दशा हुई है और बड़े जनादेश के साथ सत्ता में काबिज हुई भाजपा ने जनविरोधी नीतियों को अपनाकर जनता को निराश किया है। उन्होंने कहा कि गत् पौने पाँच सालों में प्रदेश में कुराज व्याप्त होने से महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध संस्थागत हो गया है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सभापति के बेटे की हत्या का आरोप मां पर

उत्तर-प्रदेश विधान परिषद सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की हत्या के मामले में मां मीरा यादव ने हत्या का जुर्म कुबूल किया है। पुलिस ने जब मीरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि अभिजीत नशा करके अक्सर घर में आता था। , जिस पर कहासुनी होने के दौरान यह घटना हो गई। अभिजीत यादव की रविवार को लखनऊ के हजरतगंज में उनके आवास पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

CBI का दावा, स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को दिए थे 3 करोड़ रुपये

हैदराबाद के व्यापारी सतीश बाबू सना की शिकायत पर CBI के शीर्ष अधिकारी राकेश अस्थाना पर दर्ज एफआईआर में दावा किया गया है कि उन्हें पिछले वर्ष लगभग तीन करोड़ रुपये दिए थे। अस्थाना पर आरोप है कि वह जिस कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ जांच कर रहे थे, उससे उन्होंने रिश्वत ली।मोइन कुरैशी मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व अस्थाना कर रहे थे।शिकायत में सना ने दावा किया है कि मनोज ने उसका नाम हटवाने के एवज में सीबीआई ऑफिसर को देने के लिए पांच करोड़ रुपये मांगे थे।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने किये 3 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पांच घंटों की फायरिंग के बाद जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के खिलाफ गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई। इसके बाद नागरिकों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई, जिसमें 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

अमृतसर हादसे को लेकर सिद्धू ने रेलवे पर दागे सवाल

अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद पंजाब के मंत्री ओर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इस हादसे को लेकर रेलवे पर कई सवाल उठाए हैं। सिद्धू ने कहा, हमेशा 30 किलोमीटर प्रति घंटा वाली ट्रेन हादसे वाले दिन ट्रेन 110 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी तो क्या इसके पीछे कोई खास वजह थी। सिद्धू ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर खुलकर बात की।

वैट नहीं घटाने से नाराज पेट्रोल-डीजल डीलर हड़ताल पर, केजरीवाल ने बताई राजनीतिक साजिश

दिल्ली वालों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, एक तरफ तो तेजी से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं वहीं अब एक दिन के लिए दिल्ली के पेट्रोल पंप डीलर हड़ताल पर जाएंगे। सोमवार यानि आज से दिल्ली के पेट्रोल-डीजल पंप डीलर सुबह 6 बजे से एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। पेट्रोल पंप डीलर दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर वैट घटाने से इनकार किए जाने का विरोध कर रहे हैं।

31,381 करोड़ रुपए बढ़ा देश के शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण

सेंसेक्स में शामिल देश के शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह तकरीबन 31,381.39 करोड़ रुपए बढ़ गया। आपको बता दे की आईटीसी इसमें शीर्ष पर रही। ITC के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा और ONGC का भी बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ा।

रूस ने परमाणु संधि से हटने की योजना पर डोनाल्ड ट्रंप को चेताया

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सतर्क किया है कि शीत युद्ध के समय के परमाणु हथियार समझौते से हटने की योजना खतरनाक हो सकती है। रूस की तरह से कहा गया की इससे हटना खतरनाक कदम होगा क्यूंकि वैसे भी सैन्य क्षेत्र में पूरी तरह से अपने अधिकार के प्रयास के लिए वाशिंगटन को अंतरराष्ट्रीय निंदा का सामना करना पड़ रहा है.

#MeToo अनु मलिक को सोनी ने किया इंडियन आइडल शो से बाहर

अनु मालिक पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद सोनी टीवी के चर्चित सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल उन्हें बाहर कर दिया गया है। अब अनु मलिक इस सीजन में इंडियन आइडल का हिस्सा नहीं होंगे

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रोफी में भारत ने जापान को हराया

ओमान के मसकट में चल रही पुरुष हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रोफी में जापान से मुकाबले में भारत ने एशियाड चैपियन जापान को 9-0 से हरा दिया। एशियन गेम्स में जापान ने गोल्ड मेडल जीता था और भारतीय टीम को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा था। भारत के लिए ललित उपाध्याय , हरमनप्रीत और मनदीप सिंह ने दो-दो गोल किए।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2R1ccQ2

No comments:

Post a Comment