नई दिल्ली” मोईन कुरैशी मामले में अब सीबीआई सख्त होती दिखाई दे रही है| अपने विभाग के ऊपर लगे दाग धोने के लिए तत्काल कार्यवाही करते हुए सीबीआई ने डिप्टी एसपी देवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है| कहा जा रहा है की मोदी ने खुद सीबीआई चीफ को सामान किया है और मामले में एक्शन लेने की बात कही है|
कई सारी बातें आई सामने– एक रिपोर्ट में कई सारी जानकारियां सामने आई हैं। जिसमें मोइ कुरैशी और उन लोगों के बीच के संदेश हैं जो कथित तौर पर सीबीआई केस मैनेज करने के लिए पैसे का लेन-देन किया था| इसमें हैदराबाद के व्यवसायी का मैसेज भी शामिल है| इसके साथ यह भी बात सामने आई है कि सीबीआई के स्पेशल डॉयरेक्टर राकेश अस्थाना औ सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा इस केस में एक पहलू पर असहमत थे| यह पहलू था कि क्या सीबीआई अधिकारियों के द्वारा चार आरोपियों को कस्टडी में लेकर की गई पूछताछ की मांग को लेकर सीबीआई के अभियोजन निदेशक को भेजा जाना चाहिए या नहीं| इस बात को लेकर आलोक वर्मा और अस्थानी राय अलग-अलग थी|
कौन है मोईन कुरैशी– ये एक कानपूर का मीट व्यवसायी है जिसने एक छोटी सी दुकान से अपनाकरोबर शुरू किया था लेकिन देखते ही देखते अरबपति बन गया और विदेशो में भी अपनी कंपनी शुरू कर ली| अपनी बेटी किस शादी के वक्त वो शक के घेरे में आया था| उसकी बेटी की शादी लन्दन बेस्ड सीए से हुई है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2R42Q5W
No comments:
Post a Comment