Friday, October 26, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (26/10/2018)

प्रमुख समाचार (26/10/2018)

पुलिस स्टेशन से निकलकर बोले राहुल गाँधी, मुझे जितनी बार पकड लो लेकिन चौकीदार तो चोर है


advertisement:


संसद से शुरू हुई राफेल की लड़ाई चुनावो और सीबीआई से होते हुए अब सडको में आ गई है| सीबीआई डायरेक्टर अलोक वर्मा को छुट्टी में भेजे जाने से कांग्रेस ने मोदी पर आरोप लगाया है और इसके लिए शुक्रवार को कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया| देश के सभी जिलो के सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन हुए और दिल्ली सीबीआई के बाहर राहुल गाँधी के नेतृत्व में कई सारे विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया| प्रदर्शन करते हुए राहुल गाँधी ने गिरफ्तारी भी दी और पुलिस स्टेशन से निकलकर बोले , मुझे आप बार बार जेल में डालिए लेकिन मेरा इतना कहना है की चौकीदार चोर है|

सुप्रीम कोर्ट : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस बेहद डरावना और भयावह

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, ‘यह बेहद डरावना और भयावह है। कोर्ट ने पूछा, ‘बिहार सरकार कर क्या रही है? ब्रजेश ठाकुर बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है।’ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी तक पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति शेखर वर्मा की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई है? केस का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और वह जांच में बाधा पहुंचा रहा है।

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी पर हमला

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी के ऊपर चाकू से हमला हुआ। इस हमले में रेड्डी का बाजू हल्के रूप में जख्मी हो गया। हमलावर की पहचान श्रीनू के रूप में हुई है जो श्रीनू एयरपोर्ट कैंटीन में वेटर है । पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। इस घटना से एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हमला के समय वाईएसआर कांग्रेस नेता के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। समर्थकों ने हमलावर पर काबू पा लिया। इस दौरान वहां सीआईएसएफ के जवान भी पहुंच गए।

जम्मू – कश्मीर में फिर सेना के कैंप पर आतंकी हमला

जम्मू -कश्मीर में आतंकियों ने कल शाम पुलवामा जिले के त्राल में नादेर स्थित 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला किया । इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया है व् एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। राज्य में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कल ही कुल छह आतंकी मारे गए थे। आतंकियों ने कैंप पर जबरदस्त गोलीबारी की। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, पर अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार होने में कामयाब रहे ।

डसाल्ट के सीईओ का बड़ा बयान, रिलायंस डिफेन्स को पार्टनर बनाना बाध्यता नहीं थी

देश में जारी राफेल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है| कांग्रेस इस मामले की छोटी से छोटी कड़ी को भी उठा रही है| इसी बीच उसने आरोप लगाया था की मोदी सरकार ने डसाल्ट कम्पनी के पास केवल और केवल रिलायंस डिफेन्स को चुनने का आप्शन दिया लेकिन डसाल्ट के सीईओ एरिक ट्रेपियर ने इस बात से इंकार किया है| उन्होंने कहा है की मोदी सरकार ने हमारे ऊपर ऐसा कोई दवाब नहीं डाला था की हम रिलायंस को ही पार्टनर चुने, हम स्वतंत्र थे| ये बात उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही|

चाचा शिवपाल की पार्टी को अखिलेश ने बताया भाजपा की सहयोगी पार्टी

यादव परिवार में सत्ता के लिए चल रहा घमाशान थमने का नाम नहीं ले रहा है क्योकि एक के बाद ऐसे बयान आ रहे है जो की मामले को बढाते जा रहे है| अखिलेश यादव ने अब अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी को भाजपा की सहयोगी पार्टी कहा है| आपको बता दे की अखिलेश के चाचा शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई है| अखिलेश ने ये बात लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता में कही|

7 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में गिरावट जारी है। आने वाले एक महीने में पेट्रोल 7 रुपये तक सस्ता हो सकता है क्यूंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता हो गया है और साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मज़बूती आई है। इसीलिए देश में पेट्रोल 6-7 रुपये तक सस्ता हो सकता है।

सऊदी अरब के बाद अब इमरान खान चीन से लेने जाएंगे क़र्ज़

सऊदी अरब से क़र्ज़ मिलने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब और कर्ज लेने के लिए चीन जाएंगे। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को छह अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने की बात कही थी।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इमरान खान के साथ एक प्रतिनिधिमंडल नवंबर में चीन जायेगा।

3 साल बाद अब रणबीर और दीपिका दिखेंगे एक साथ फिल्म में

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी महीने 14 और 15 नवंबर को शादी कर लेंगे। पहले दीपिका, रणबीर कपूर के साथ भी रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में भी दी। हालांकि बाद में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। अब रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं । रणबीर कपूर और दीपिका के प्रशंसक दोनों को एक साथ देखना पसंद करते थे। पर दोनों ने लम्बे वक्त तक साथ में फ़िल्में नहीं कीं हैं। अब ये जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर रंग जमाने लव रंजन की अगली फिल्म में साथ नजर आने वाली है।

KIA मोटर्स की घोषणा- भारत में होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन बॉलकिड्स

KIA (किया) मोटर्स ने भारत में पहली बार अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन बॉलकिड्स प्रोग्राम की शुरुआत की घोषणा की है। ग्लोबल किया बॉलकिड्स एओ अनुभव को भारत में लाते हुए, किया ने प्रोग्राम के लिए एंट्री प्रारंभ कर दी हैं। टेनिस के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और युवा टेनिस खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के लिए कंपनी ने भारतीय टेनिस लीजेंड, महेश भूपति से चयन व प्रशिक्षण प्रक्रिया के लिए हाथ मिलाए हैं। किया के इस अभियान का उद्देश्य भारत, खासकर युवा पीढ़ी में टेनिस के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CGy5A8

No comments:

Post a Comment