Wednesday, October 31, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (31/10/2018)

प्रमुख समाचार (31/10/2018)

मोदी ने किया पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन, बोले पटेल को सम्मान देने पर हमारी आलोचना होती है


advertisement:


देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी नाम की प्रतिमा का उद्घाटन किया| यह प्रतिमा देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में बनाई गई है और आज उनके जन्मदिन के मौके पर इसका उद्घाटन किया गया है| यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमाओ में से एक है और इसकी उचाई लगभग 182 मीटर है| इस मौके में बोलते हुए मोदी ने कहा की “आज हम पटेल जैसे महापुरुष का सम्मान करते है तो देश में हमारी आलोचना हो जाती है जैसे की हमने कोई अपराध कर दिया हो”|

पूर्व PM इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी, राहुल, सोनिया ने दी श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी की उनके दो अंगरक्षकों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31st october 1984 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये स्वर्ण मंदिर में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से नाराज थे।आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। ”

महू में राहुल गांधी ने दी बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जन्म स्थान महू पहुंचे और उन्होंने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।इससे पहले राहुल गांधी ने इंदौर में आयोजित स्थानीय व्यापारियों से परिचर्चा से की और केंद्र व् राज्य सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने धार और खरगोन में जनसभा को भी संबोधित किया।दशहरा मैदान पर राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिलवा सकी है।

हरियाणा में पराली नहीं जलाने वाले किसानों को कराया जाएगा हवाई सफर

पराली से फैल रहे प्रदूषण के खतरे को रोकने के लिए चरखी दादरी के गांव घिकाड़ा की पंचायत ने पराली नहीं जलाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचायत का साथ देने वाले किसानों को हवाई सफर कराने का फैसला लिया है। पंचायत द्वारा पर्यावरण संरक्षण व पराली नहीं जलाने व के लिए अभियान चलाया जाएगा।पंचायत और कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए शपथ दिलाई। अभियान को सफल बनाने वाले किसानों को सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

यूपीए में शामिल हो सकते है चंद्रबाबू नायडू

देश में आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर गठबंधन का दौर जारी है और हर एक बड़ी पार्टी क्षेत्रीय पार्टियों को अपने साथ शामिल करने में लगी हुई है और इसी क्रम में अब खराब है की अब एनडीए से अलग हुए चंद्रबाबू नायडू यूपीए के साथ आ अकते है| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है की नायडू का यूपीए में स्वागत है|

यौन उत्पीडन मामले में एमजे अकबर ने दर्ज कराया अपना बयान

देश में चल रहे मीटू कैम्पेन ने कई बड़े चेहरों से नकाब उतार के रख दिया है और इसमें सबसे बड़ा नाम आया है मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर का जिनके ऊपर कई महिलाओ ने आरोप लगाया जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था| आज बुधवार को उन्होंने मानहानि केस खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में अपना ब्यान दर्ज करवाया|

मोबाइल की जगह निकला साबुन , ऐमजॉन इंडिया प्रमुख पर केस

नोएडा में ऐमजॉन इंडिया प्रमुख और तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। एक ग्राहक को मोबाइल फोन की जगह साबुन मिलने पर उसने ग्रेटर नोएडा में केस दर्ज कराया है। ऐमजॉन इंडिया प्रमुख अमित अग्रवाल ने कहा है कि हम धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हैं और पुलिस को पूरा सहयोग दे रहे हैं। इंस्पेक्टर निशांक शर्मा ने कहा, ‘ शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने ऐमजॉन वेबसाइट से फोन बुक किया था।उसे 27 अक्टूबर को जब उसे पार्सल मिला तो उसमें फोन की जगह साबुन था।’

डोनाल्ड ट्रम्प कर सकते हैं US में जन्म पर नागरिकता मिलने का कानून खत्म

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका में प्रवासियों की बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने अमेरिका में अवैध प्रवासियों और गैरनागरिकों के जन्मे बच्चों के लिए लागू नागरिकता के अधिकार को खत्म करने का मन बना लिया है। मौजूदा कानून के तहत अमेरिका में जन्मा कोई भी बच्चा भले ही वह अवैध प्रवासियों की संतान हो अपने आप नागरिकता पाने का हकदार हो जाता है।

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ ने चीन में कमाए 200 करोड़

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने चीन में 200 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए आमिर की फिल्म पीके को पीछे कर दिया है। भारत में हिचकी का कलेक्शन 46.21 करोड़ रहा था। रानी ने इस फिल्म से कमबैक किया था जिसे काफी पंसद किया गया था।हिचकी फिल्म चीन में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं मूवी बन गई है। मेकर्स ने अब इसे ताइवान और हॉन्गकॉन्ग में रिलीज करने का प्लान बनाया है।

नॉन-कॉमप्लिएंट स्टेट एसोसिएशन के वोटिंग अधिकार खत्म करने की मांग

क्रिकेट की देख-रेख कर रही सीओए ने सात ऐसे राज्यों की पहचान की है बीसीसीआई के नए संविधान को मानने से इनकार कर दिया है। सीओए ने सुप्रीम कोर्ट से इन राज्यों की क्रिकेट संघों के वोटिंग अधिकार को रद्द करने की मांग की है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RtFpU1

No comments:

Post a Comment