Wednesday, October 31, 2018

OMG! प्रसूता ने खुद ही कर डाली अपनी डिलीवरी, यह था कारण

31 वर्षीय सारा डाउंस एक सामान्य महिला हैं। लेकिन कुछेक मामलों में वो कुछ विचित्र भी हैं। वे एक ऐसी मां जिन्होंने अपने गर्भस्थ शिशु का प्रसव स्वयं ही कर लिया। मां बनना तो हर औरत के लिए खास होता है, पर सारा के लिए यह जितना खास था उतना ही अलग भी था। डेलीमेल के अनुसार सारा, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में रहती हैं।


advertisement:


डॉक्टरों के अनुसार उन्हें पहले ही बता दिया था कि वे प्राकृतिक तौर पर बच्चे को जन्म नही दे पाएंगी। इसलिये सिजेरियन की मदद से ही उनके बच्चे का जन्म हो पाएगा। सारा ने खुद को सिजेरियन के लिए मानसिक तौर पर तैयार कर लिया। लेकिन, वह चाहती थीं कि वे अपने बच्चे को गर्भ से खुद ही बाहर की ओर खींचें और अपना प्रसव डिलिवरी खुद ही कर लें। उन्होंने अपनी इस इच्छा को अपने डॉक्टर को बताया।

ऑब्स्टीट्रीशियन ने सारा को कहा किये असंभव बात नहीं है और डॉक्टरों की मदद और देख-रेख में ऐसा संभव हो सकता है। अब जब सब कुछ पहले से तय हो गया तो सारा से अपनी डिलिवरी के पहले ही तस्वीरों के भी इंतजाम कर लिया। उन्होंने अपनी बच्ची टेनेसी को जॉन फ्लिन प्राइवेट हॉस्पिटल में जन्म दिया। बच्चे के सिर के बाहर आते ही उन्होंने बच्चे को खींच कर अपनी छाती पर ले लिया।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ADHN4I

No comments:

Post a Comment