Wednesday, October 31, 2018

मनोहर पर्रिकर ने घर पर बुलाई कैबिनेट मीटिंग

पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने घर पर कैबिनेट बैठक बुलाकर विपक्ष को करारा जवाब दिया है। विपक्ष पिछले कई दिनों से उनकी खराब सेहत के चलते सरकार ठीक ढंग से नहीं चला पाने का आरोप लगा रहा था। लेकिन, पर्रिकर ने सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए मंगलवार को सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया। इसमें पर्रिकर अपने आवास पर गोवा कैबिनेट की मीटिंग में दिखाई दे रहे हैं। इस मीटिंग की अध्यक्षता भी उन्होंने की।


advertisement:


दिल्ली एम्स में इलाज कराने के बाद गोवा लौटे पर्रिकर के आवास को छोटे से अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। उनके घर पर ही सभी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई थीं। कांग्रेस लगातार उनकी तस्वीर जारी करने की मांग कर रही थी।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने 27 अक्टूबर को पहली बार आधिकारिक रूप से घोषणा की थी कि पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zj1hd6

No comments:

Post a Comment