Thursday, October 25, 2018

तेजस्वी ने बोला बड़ा हमला- एक सीबीआई के निकाले कई नाम

सीबीआई में विवाद के चलते सियासी घमासान अपने चरम पर है। जहां एमके स्टालिन ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने सीबीआई के आला अफसर पर लगे आरोपों के बीच अपने ही अंदाज में जबरदस्त हमला बोला है। तेजस्वी ने एक ट्वीट कर सीबीआई का अलग अलग नामों से संबोधित किया है। तेजस्वी ने एक ट्वीट कर कहा, तेजस्वी ने कहा, ‘सेंट्रल बीजेपी इनट्रूडर्स (CBI) ने करप्ट ब्रोकर्स ऑफ इंडिया (CBI) को बचाने के लिए अपने क्रूक्ड ब्यूरोक्रेट्स ऑफ इनकंपीटेंस (CBI) से क्रिमिनल बार्टर इनटेरोगेशन (CBI) के जरिए केज्ड ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को हथिया लिया।

गौरतलब है कि सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी इस जंग के बीच, केंद्र ने सतर्कता आयोग की सिफारिश पर दोनों अधिकारियों को छु्ट्टी पर भेज दिया।

सीबीआई ने राकेश अस्थाना और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की जांच से जुड़े सतीश साना नाम के व्यक्ति के मामले को रफा-दफा करने के लिए घूस लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है इसके एक दिन बाद डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PT8Sq5

No comments:

Post a Comment