जयपुर के मल्टीप्लेक्स सिनेमा एंटरटेनमेंट पैराडाईज़ ने डॉल्बी एटमॉस के साथ अपने नवीनीकृत सिनेमा स्क्रीन की शुरुआत की घोषणा की। इसके साथ ही एंटरटेनमेंट पैराडाईज़ जयपुर एवं राजस्थान का पहला एक्ज़िबिटर बन गया, जो दर्शकों को बेहतरीन डॉल्बी एटमॉस सिनेमेटिक अनुभव प्रदान कर रहा है।
अवार्ड विनिंग डॉल्बी साउंड टेक्नॉलॉजी, डॉल्बी एटमॉस फिल्म निर्माताओं को रचनात्मक स्वतंत्रता देकर फिल्म की कहानी में साउंड के सामर्थ्य बढ़ाने और ऑडियो को बेहतरीन रिचनेस एवं डेप्थ दे कर थिएटर में उपस्थिति लोगों तक साउंड का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते है
डॉल्बी एटमॉस सिनेमा में अगली पीढ़ी की साउंड का लोकप्रिय विकल्प बन गया है। पूरी दुनिया के स्टूडियो, अवार्डविनिंग फिल्मनिर्माता एवं एक्ज़िबिटर्स इसे अपना रहे हैं। भारत में 500 से अधिक मूवी टाईटल 6 अलग अलग भारतीय भाषाओं में डॉल्बी एटमॉस में रिलीज़ किए जा चुके हैं।
सुनील बंसल, डायरेक्टर, एंटरटेनमेंट पैराडाईज़ ने कहा, ‘‘हम अपने प्रशंसकों को सदैव सर्वश्रेष्ठ सिनेमा टेक्नॉलॉजी प्रदान करने में भरोसा करते आए हैं। एंटरटेनमेंट पैराडाईज़ को अपने सिनेमा थिएटरों में डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नॉलॉजी क्रियान्वित करने के लिए डॉल्बी के साथ काम करने पर गर्व है।
इस नई पुनर्निर्मित स्क्रीन का लॉन्च हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हम अपने दर्शकों के लिए इनोवेटिव ऑडियो सिनेमा टेक्नॉलॉजी, डॉल्बी एटमॉस लेकर आए हैं। हमें विश्वास है कि डॉल्बी एटमॉस दर्शकों को ज्यादा रियलिस्टिक सिनेमेटिक एंटरटेनमेंट का अनुभव प्रदान करके आकर्शण का केंद्र बन जाएगा।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AB6E9E
No comments:
Post a Comment