Tuesday, October 30, 2018

कैंसर की लडाई जीत चुके लोगों की प्रेरणादायक कहानियां

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और रतन टाटा ने लेखिका नीलम कुमार को इस अच्छी पहल के लिए धन देने का वायदा किया है। नीलम कैंसर से पीडित थीं। नीलम पुस्तक में कैंसर की लडाई जीत चुके लोगों की प्रेरणादायक कहानियों को साझा करेंगी।


advertisement:


उन्होंने ‘सेल्फ वी’ में बताया, ‘‘ मैंने सात किताबें लिखीं हैं। प्रत्येक पुस्तक कैंसर से जूझ चुके लोगों और देखभाल करने वालों की मदद कर रही है। दरअसल, मेरी किताब की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन और रतन टाटा ने कहा कि वे मेरी अगली दो पुस्तकों के लिए पैसा देंगे।” ‘सेल्फ वी’ एक अनूठा अभियान है जहां लोग कैंसर से जूझने की अपनी कामयाब कहानियां बताते हैं।

लेखिका के मुताबिक, यह कैंसर पर पहली कॉमिक होगी। ‘सेल्फ वी’ पिंक होप कैंसर पेशेंट सपोर्ट ग्रूप ने एचसीजी के साथ मिलकर आयोजित किया है। यह एक ऐसा मंच है जिसमें कैंसर से जूझ चुके देश भर के लोग हिस्सा लेते हैं और उम्मीद तथा प्ररेणादायक अपनी कहानियों को साझा करते हैं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OfwZxl

No comments:

Post a Comment