Tuesday, October 23, 2018

कन्हैया कुमार का बड़ा आरोप, मुझे हिन्दू विरोधी साबित करने में लगी है भाजपा

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय दिल्ली के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार आजकल चर्चा में है| कन्हैया स्टूडेंट्स और युवाओ के बीच अपने ओजपूर्ण भाषण के लिए जाने जाते है| कन्हैया अब बेगुसराय सीट से सांसद का चुनाव लड़ने वाले है जो की उनका गृह जिला भी है| कन्हैया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा मुझे हिन्दू विरोधी घोषित करने में लगी हुई है|


advertisement:


 

बिगाड़ा जा रहा है सद्भाव– आपको बता दे की अभी कुछ दिन पहले कन्हैया कुमार के काफिले में हमला हुआ था जिसके बाद दिखाया गया था की उनके समर्थक रॉड लेकर खड़े हुए है| इसके अलावा माँ दुर्गा के लिए उनका एक गलत स्टेटमेंट भी प्रचारित किया जा रहा है जिसमे सफाई देते हुए कन्हैया ने कहा की “मुझे लोगो की नजरो से गिराने के लिए भाजपा माँ दुर्गा का सहरा ले रही है| दिखाया गया की मैंने अपने क्षेत्र में मारपीट की लेकिन मैं ऐसा अपने ही क्षेत्र में क्यों करूंगा| ये घटना जिस गाँव की वहां के लोग इन सब बातो के बारे में जानते भी नहीं है लेकिन भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता जाकर उन लोगो को भड़का रहे है और मेरे बारे में गलत बातें बोल रहे है| वहां पर सद्भाव बिगाड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है और मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है|

 

भाजपा के इशारे में मामला दर्ज हुआ– पटना एम्स में कन्हैया कुमार और उनके सहयोगियों पर मारपीट का आरोप लगा, जिसपर उन्होंने कहा कि एम्स के सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ भी नहीं है, ना ही मारपीट की कोई मेडिकल रिपोर्ट है| आखिर कैसे सरकारी संस्थान का फेसबुक पेज मुझे देश विरोधी करार दे सकता है| उन्होंने कहा कि पटना एम्स के जिस डॉक्टर ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है वह भाजपा का करीबी है| उसने भाजपा नेता मंगल पांडे के इशारे पर मेरे खिलाफ यह एफआईआर दर्ज कराई है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ap2ph8

No comments:

Post a Comment