
प्रमुख समाचार (20/12/2018)
तीनो राज्यों में कर्जमाफी के बाद बोले राहुल “इट्स डन”
राहुल गाँधी में आजकल गजब का आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है| तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद अब उनकी नजर लोकसभा में है इसीलिए तीनो राज्यों में कांग्रेस सरकार अपने वादे पूरे करने में लगी हुई है| एमपी, छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में कर्जमाफी होने के बाद राहुल गाँधी ने कहा की “इट्स डन, हमने जो कहा था वो करके दिखा दिया”|
अमित शाह: महागठबंधन सिर्फ एक भ्रांति है
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि हुए तीन राज्यों के नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव से नहीं जोड़ा जा सकता क्योंकि दोनों चुनावों के अलग मुद्दे होते हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारा काम है कि लोगों को राजी करें लेकिन अगर जनादेश हमारे खिलाफ है तो हम उसे भी स्वीकार करते हैं। जमीनी स्तर पर मुद्दे अलग-अलग होते हैं।”
एनडीए से अलग हुए उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन में हुए शामिल, बीजेपी में टेंशन
आगामी लोकसभा चुनावो से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है| रालोसपा पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो गए है| बीते कई दिनों से एनडीए से वो नाराज चल रहे थे| गुरुवार शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी| इस महागठबंधन की शुरुआत कही जा रही है और यह बिहार से हुई है|
बुधनी में बोले शिवराज, चिंता मत करो टाइगर अभी जिन्दा है
एमपी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ठिकाना बदल गया है| वो अब नए बंगले में शिफ्ट होगे और इससे पहले वो अपने गृह ग्राम और विधानसभा क्षेत्र बुधनी गए जहाँ उन्होंने आमजन को संबोधित किया| शिवराज ने कहा की कोई चिंता मत करना की काम नहीं होगा, अभी तुम्हारा टाइगर जिन्दा है| शिवराज ने इसके बाद एक नम्बर भी जारी किया जिसमे लोग उन्हें सम्पर्क कर सकते है|
सीट बंटवारे को लेकर लोजपा ओर बीजेपी में बिगड़ी बात
बिहार में हाल ही में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए से अलग हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बाद एक ओर घटक दल ने बीजेपी का साथ छोडऩे के संकेत दिये हैं। सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से नीतीश कुमार का भी विवाद हो चुका है। नीतीश को मनाने के लिए खुद अमित शाह को मोर्चा संभालने के लिए बिहार आना पड़ा था।
मैं कभी मीडिया के सामने आने से नहीं डरा: मनमोहन सिंह
बीते कई दिनों से मोदी को लेकर ये सवाल किया जा रहा है की आखिर वो मीडिया के सामने आकर प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं करते है| इसके बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मोदी की तुलना होने लगी जिसके बाद मनमोहन बोले की “मैं ऐसा पीएम नहीं जो मीडिया के सामने आकर बात करने से डरता हों| मैंने हमेशा अपनी विदेश यात्रा के बाद मीडिया से बात की हैं”|
आईडीएफसी बैंक और NBFC का हुआ विलय, बदलवा ले चेकबुक
आईडीएफसी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनैंशल कंपनी (NBFC) कैपिटल फर्स्ट का विलय हो चुका है। देश में इसके करीब 50 लाख से ज्यादा कस्टमर हैं। IDFC बैंक का नया नाम IDFC फर्स्ट बैंक हो गया है। वी वैद्यनाथन नए बैंक के एमडी और सीईओ होंगे। राजीव लाल बैंक के नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन है। बैंक की कुल 200 शाखाएं हैं।
इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सीरिया में अमेरिका की जीत
सीरिया में अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जीत की घोषणा कर दी है।अमेरिका ने अब सीरिया से अपने सैनिकों को वापस देश बुलाने का फैसला किया है। हालांकि, इस बात की कोई औपचारिक घोषणा पेंटागन ने नहीं की है।इस कदम से भू-राजनीतिक जटिलता पैदा होने की सम्भावना जताई जा रही है।
रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी कंगना की फिल्म मणिकर्णिका
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका अभी से ही विवादों में घिरने लगी है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो अब फिल्म में अंग्रेज अफसर का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने अब फिल्म में काम करने का मेहनताना नहीं दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।
एक और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतना चाहती है कारोलिना मारिन
महिला एकल में मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन स्पेन की बैडमिंटन स्टार कारोलिना मारिन ने यह कहा कि सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने के लिये उन्हें अभी और मुकाम हासिल करना होगा। बुधवार को मारिन ने यह कहा कि वह इतिहास की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के लिये एक ओलंपिक स्वर्ण पदक तथा विश्व चैंपयनशिप में कम से कम दो खिताब और जीतना चाहती हैं।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Scw1F4
No comments:
Post a Comment