
सवाईमाधोपुर विधायक और जयपुर राजघराने की प्रिंसेस दीया कुमारी ने जयुपर के वैशाली नगर में साड़ियों के नये शोरूम ‘सत्यम‘ का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर राजकुमारी ने कहा कि ‘सत्यम‘ का यह शोरूम जयपुर की महिलाओं में अपना एक विशेष पहचान बनायेगा। यहां पर मिलने वाली वैराईटीज अपने आप में बेहद एक्सक्लूज़िव है। राजकुमारी ने शोरूम का अवलोकन करते हुए प्रदर्शित साड़ियों, लहंगा, लांचा पर किये गये वर्क की बेहद प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि सीकर जिले में अपनी विशेष पहचान रखने वाला ‘सत्यम‘ शोरूम गत 50-60 वर्षों से साड़ी उद्योग में कार्यरत है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2qfQkFb
No comments:
Post a Comment