
वह कहते हैं ना अगर इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता। ऐसी एक उपलब्धि हासिल की है राजस्थान की प्रीति मीणा ने, राजस्थान का नाम रोशन करते हुये मिसेज इंडिया यूनिवर्स-2018 का ताज राजस्थान के नाम कर लिया है।
पुणे में आयोजित भव्य आयोजन में प्रीति मीणा ने 80 महिलाओं को पछाड कर यह टाईटल राजस्थान के नाम किया गौरतलब है कि प्रीति मीणा राजस्थान के करौली जिले की रहने वाली है और दो जुड़वा बच्चों की मां है।
टाईटल जीतने के बाद पहली बार जयपुर आई प्रीति मीणा का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। प्रीति मीणा ने कहा, शादीशुदा और उस पर दो बच्चों की जिम्मेदारी होने के बावजूद मेरा इस प्रतियोगिता में भाग लेना आसान नहीं था। लेकिन, मेरी रुचि ओर ललक देखकर मेरे पति ने मुझे उत्साहित किया और कड़ी मेहनत के बाद मैं इस प्रतियोगिता में विजयी हुई।
पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता में मिसेज राजस्थान प्रीति मीणा, आयोजक नीमिशा मिश्रा, योगेश मिश्रा, संरक्षक अरशद हुसैन, बी. एस मीणा ने मिसेज राजस्थान के पोस्टर का विमोचन किया साथ ही 30 अक्टूबर से ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन चालू हो जायेगें।
फ्यूजन ग्रुप की डायरेक्टर नीमिशा मिश्रा ने बताया कि शादी-शुदा महिलाओ के लिये सबसे बडा मंच है। 30 अक्टूबर से आन लाईन रजिस्ट्रेशन हो जायेगें । मिसेज राजस्थान की खाश बात यह है कि इसमे किसी भी तरह की कोई फीस नहीं हैं। नीमिशा मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद, ऑडिशन राउण्ड के बाद ग्रुमिंग एक्सपर्ट मिसेज राजस्थान की महिलाओं को ट्रेंड करेगें।
यह मंच उन महिलाओं के लिये है जो अपने अधूरे सपनो को पूरा नहीं कर पाई और अब विवाह के बाद अपने कैरियर को नई उडान देना चाहती हो, जिस प्रकार प्रीति मीणा ने दो जुड़वा बच्चो के होते हुये भी मिसेज राजस्थान का ताज अपने नाम किया और अब मिसेज इंडिया यूनिवर्स के द्वारा इंडिया को वल्र्ड मैप रिप्रेजेंट करेगीं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Sv7ifN
No comments:
Post a Comment