Tuesday, October 30, 2018

दास्तान ए मोहब्बत: जयपुर पहुंचे बादशाह अकबर, ख्वाजा की दरगाह पर मांगी दुआ

कलर्स पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली की स्टार कास्ट जयपुर पहुंची। मशहूर अभिनेता, शहबाज खान जो सम्राट अकबर का किरदार कर रहे हैं और तसनीम शेख जो रुक्कया का किरदार कर रही हैं, ने गुलाबी नगरी, जयपुर का दौरा किया। बाद में, वे अपने धारावाहिक की सफलता की दुआएं मांगने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह भी गए। राइटर्स गैलेक्सी द्वारा निर्मित, इस धारावाहिक का प्रसारण होता है हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे कलर्स चैनल पर होता है।


advertisement:


तसनीम शेख उर्फ रुक्कया का कहना था, मैं दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली जैसे भव्यत धारावाहिक का हिस्सा और मुगल सम्राज्ञी रुक्कया का किरदार निभाकर बनकर बहुत रोमांचित हूँ।

रुक्कया एक महत्वांकाक्षी रानी थी जो मल्लिका-ए-हिंदुस्तान बनना चाहती थी। वो सम्राट अकबर की पहली पत्नी थी जो सम्राज्य पर हुकूमत करना चाहती थी, लेकिन वो अकबर को एक वारिस नहीं दे पाई और सलीम से बहुत असुरक्षित महसूस करती थी। वो एक बहुत दिलचस्पी और महत्वांकाक्षी किरदार है।

शहबाज खान उर्फ शहंशाह अकबर का कहना था, मेरी राय में, मुगल खानदान में अकबर का सबसे लोकप्रिय शासक होने का दावा किया और उसे एक शक्तिशाली राजा माना जाता है जो किसी भी रास्ते पर चलेगा और अपने राज्य के लिए किसी भी चुनौती का सामना करेगा। वह एक देखभाल और परवाह करने वाला पिता भी था लेकिन चूँकि उसे अपने साम्राज्य में हर किसी के साथ निश्पाक्ष रहना था इसलिए वह अपने बेटे, सलीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर था। मेरे लिए यह किरदार बहुत खास है

इस महान कलाकृति में अनुभवी कलाकारों का जमघट मौजूद है जैसे शहबाज खान अकबर का, गुरदीप कोहली पुँज जोधा का, तसनीम शेख रुक्कया का और अरुणा ईरानी हमीदा बेगम का किरदार निभा रही हैं।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JqrJX4

No comments:

Post a Comment