Tuesday, October 23, 2018

गुदगुदी करने से खिलखिलाकर हंसने लगता है यह पेड़, देखिये वीडियो

जगदीश चंद्र बसु ने कहा था कि इंसानों की तरह ही पेड़-पौधों में भी जान होती है. इस जीता जागता उदाहरण है उत्तराखंड में स्थित एक ऐसा पेड़, जिसे इंसानों की तरह गुदगुदी होती है. इस पेड़ की गुदगुदी को देखने के लिये पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर इस पेड़ का वीडियो वायरल हो रहा है.

देखिये वीडियो


advertisement:


दरअसल, उत्तराखंड के कालाढूंगी जंगल में एक ऐसा पेड़ है, जिसे इंसानों की तरह गुदगुदी होती है. जी हां, इस पेड़ को लगाते ही उसे गुदगुदी शुरु हो जाती है. इस पेड़ के तने में अगर अंगुलियां रगड़ी जाये तो इसकी शाखाएं हिलने लगती है.यही वजह है कि लोग इसे हंसने वाला पेड़ कहते हैं. इसका वानस्पतिक नाम ‘रेंडिया डूमिटोरम’ है. इस पेड़ को हाथ लगाने पर इसे गुदगुदी क्यों होती है, इस पर कई शोध किए जा रहे हैं. लोगों ने पाया कि इस पेड़ के सारे तने जोर जोर से हिलने लगते हैं. यही वजह है कि लोग इस पेड़ को देखने जंगल की गहराइयों तक पहुंचते हैं.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2z0XBwq

No comments:

Post a Comment