Tuesday, October 23, 2018

चुनाव आते ही मंदिर और देश में आपदा आते ही इटली भागते है राहुल गाँधी: सीएम योगी

रायपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुचे जहाँ उन्होंने रमण सिंह के नामांकन कार्यकम में हिस्सा लिया और उसका मुख्य आकर्षण रहे| कार्यक्रम के बाद योगी ने एक सभा को संबोधित किया और जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा| उन्होंने कहा की “जैसे जैसे देश में चुनाव आते है तो राहुल गाँधी मंदिर भागने लगते है और देश में कोई आपदा आती है तो देश से बाहर चले जाते है”|


advertisement:


 

रमण सिंह की तारीफ– योगी ने कहा कि वो मर्यादा पुरुषोंत्तम भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं, और ये भगवान राम का ननिहाल है| इसलिए ये प्रदेश मेरे लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है| क्योंकि जन्मभूमि और ननिहाल के बीच काफी मजबूत रिश्ता रहता है| उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाने का श्रेय रमन सिंह को जाता है| लेकिन छत्तीसगढ़ का शुरुआती 3 साल काफी डरावना था| उन्होंने खाद्दान्न योजना और कौशल विकास योजना को देश में लागू करने का श्रेय भी छत्तीसगढ़ दिया| योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री रमन ने अपनी समझ और संकल्प से पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल दी|

 

हमारा बूथ सबसे मजबूत का संकल्प– यहाँ योगी ने अपने भाषण के दौरान कार्यकर्ताओ से हमारा बूथ सबसे मजबूत संकल्प को निभाने की बात कही| उन्होंने कहा की भगवान् राम का नाम लो और बजरंग बलि बन जाओ और बूथ को मजबूत करने में अपनी पूरी ताकत झोक दो|

 

आपको बता दे की रमण सिंह ने राजनंदगांव से नामांकन दाखिल किया है और यही से कांग्रेस की तरफ से अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुना शुक्ल भी उम्मीदवार है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SbRmyE

No comments:

Post a Comment