Friday, January 31, 2020

श्रीनगर में पुलिस और आतंकियों में मुठभेड़

शुक्रवार को जम्मू के नगरोटा में पुलिस और आतंकियों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन आंतकी की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। यह धटना जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुई। सुबह जब पुलिस ने जम्मू के नगरोटा टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोका और जांच करने लगी तो ट्रक में उपस्थित आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। गोली चलाने के बाद तीन आंतकी मारे गए है और एक पुलिस वाला इस मुठभेड़ में घायल हो गया।

मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी को पहले ही पुलिस ने ढेर कर दिया था। और बाकी वहां से फरार हो गए, परंतु बाद में जब पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो दो और आंतकियों को पुलिस ने मार गिराया। घायल पुलिसकर्मी को साथ के अस्पताल में भर्ती करवाया। धटना की जानकारी देते हुए डीजीपी दिलबाग ने बताया कि सुबह पुलिस और आंतकियों के बीच मुठभेड़ में एक आंतकवादी को मार गिराया था लेकिन उसके साथ के कुछ साथी पास के जगंलों में भागने में कामयाब रहे। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर दो और आंतकियों को मार गिराया।

मौके पर पुलिस के वरिष्ट अधिकारी भी पहुचें और धटना का जायजा लिया। इसके बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया । इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने नगरोटा के इलाके के सभी स्कूल बंद करने का निर्देश दे दिया गया ।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/38RErJQ

No comments:

Post a Comment