Tuesday, October 23, 2018

5 महीने के बच्चे की आंख से निकला कुछ ऐसा, जिसे देख डॉक्टर भी हो गए शॉक्ड

आजकल सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक 5 महीने के बच्चे की आंख में 11 जिंदा कीड़े मिले हैं. ये कीड़े नेमाटोड कहे जाते हैं. डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसकी आंख से 11 जिंदा कीड़े निकाले. डॉक्टर्स ने बताया कि 100 साल पहले चीन ने पहली बार एक परजीवी नेमाटोड खोजा गया है.

देखिये वीडियो


advertisement:


दरअसल 17 अक्टूबर को चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. जहां पर एक 5 महीने का बच्चा बार-बार अपनी आंखों को मल रहा था. और वह अपनी आंखें खोल नहीं पा रहा था. उसकी मां ने जब उसकी आंखें देखी तो वह शॉक्ड रह गई वह फौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंची. मेडिकल चैकअप के बाद पता चला कि पांच महीने के बच्चे की आंख में 11 कीड़े हैं. इसके बाद डॉक्टर ने बड़ी ही सावधानी से बच्चे की सर्जरी कर उन्हें बाहर निकाला.जिन डॉक्टरों ने बच्चे का निरीक्षण किया था उन्होंने बताया कि दांग डोंग नामक इस बच्चे को नेमाटोड संक्रमण हुआ है जो आंखों की सतह पर और पलक के अंदर फैला है. इससे उसे आखों में तेज खुजली होने लगती है. इस संक्रमण के दौरान आंखों में कीड़े पैदा हो जाते हैं. यह संक्रमण जानवरों से इंसानों में फैलता है.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ytz43V

No comments:

Post a Comment