नई दिल्ली: एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार के एक बयान से नाराज होकर तारिक अनवर ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था और इसके साथ उन्होंने लोकसभ की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दिया था और अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है| कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने उन्हें सदस्यता दिलवाई|
इस वजह से छोड़ी थी पार्टी– आपको बता दे की बीते महीने एक मराठी चैनल को इंटरव्यू देते हुए शरद पंवार ने राफेल मामले पर मोदी को क्लीन चिट दे दी थी जिस मामले से तारिक नाराज थे| उन्होंने कहा था की जब राफेल को लेकर सारा विपक्ष एक साथ आवाज उठा रहा है तब तब शरद पंवार ने मोदी को क्लीन चिट देकर इस आन्दोलन को कमजोर बनाने की कोशिश की है| इस बात से नाराज होकर उन्होने इस्तीफ़ा दे दिया था| जाहिर है की तारिक पहले कांग्रेस में ही थे इसके बाद वो एनसीपी में चले गए और इसके बाद फिर वो कांग्रेस में शामिल हो गए है| कांग्रेस में एक समय उनका कद बहुत बड़ा हुआ करता था और वो सोनिया गाँधी के मुख्य सलाहकारों में एक हुआ करते थे| तारिक अनवर के कांग्रेस में आने से कांग्रेस कही ना कही मजबूती की तरफ जाएगी|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PZ58Dt
No comments:
Post a Comment