Wednesday, October 31, 2018

BSNL का पूरे एक वर्ष के लिए प्रीपेड दिवाली प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड ने त्यौहार पर प्रीपेड मोबाइल साल भर का प्रीपेड प्लान ज़ारी किया है। कंपनी 1,699 रुपये और 2,099 रुपये के प्लान में साल भर के लिए अनलिमिटेड वायस काल, डेटा तथा संदेश के साथ निशुल्क व्यक्तिगत रिंग बैक टोन देगी ।
1,699 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वाइस कॉल (घरेलू और रोमिंग में मुंबई व दिल्ली), एसएमएस के साथ निशुल्क पर्सनलाइज रिंग बैक टोन की सुविधा के साथ दो जीबी डाटा रोज़ 365 दिनों तक मिलेगा।


advertisement:


2099 रुपये के प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा साल भर के लिए मिलेगा। बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्लान ग्राहकों को अगली दिवाली तक रिचार्ज से आजादी दे रहा है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CTD6pj

No comments:

Post a Comment