Tuesday, October 23, 2018

#MeeToo तनुश्री दत्ता ने किया राखी सावंत पर मानहानि का केस

#MeToo के अंतर्गत तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर पर राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘तनुश्री ड्रग एडिक्ट हैं। उस झगड़े वाले दिन भी तनुश्री अपनी वैनिटी में ड्रग लेकर बेहोश पड़ी थीं। ‘राखी के इस बयान के बाद तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज करते हुए उनसे 10 करोड़ रुपए मांगे हैं।


advertisement:


राखी ने तनुश्री पर नाना पर झूठा आरोप लगाने का दोष मढ़ा था। राखी ने कहा, ‘फिल्म हॉर्न ओके प्लीज’ के दौरान तनुश्री के बीच में ही गाने को शूट करने से मना करने के बाद मुझे फोन आया था। मुझसे कहा गया तुम सेट पर आओ, एक गाना करना है। मैं उनकी बात सुनकर शॉक्ड थी। मैं सेट पर पहुंची और गाना शूट किया। नाना पाटेकर ने मुझे कहा कि तुम कैसे भी सब संभाल लो प्रड्यूसर का बहुत पैसा लगा है। कुछ हुआ तो वह मर जाएगा। 100 से ज्यादा डांसर हैं। मैं खुद तनुश्री के वैनिटी के पास गई, लेकिन वह नहीं आई। उस दिन तनुश्री ड्रग्स लेकर अपनी वैनिटी में 4 घंटे से बेहोश पड़ी थीं। ‘



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2q5uuUL

No comments:

Post a Comment