Tuesday, October 23, 2018

आज भी आई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट देखि जा रही है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 30 पैसे कम होकर 86.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है।कीमतों में गिरावट का यह लगातार छठा दिन है। वहीं डीजल की कीमत में 7 पैसे प्रतिलीटर की गिरावट देखने को मिली दिल्‍ली में पेट्रोल अब 81.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 7 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता होकर 74.85 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।मुंबई में आज पेट्रोल 86.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.54 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। 5 अक्टूबर को देश भर में तेल कंपनियों ने रेट को 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया था।


advertisement:


इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने कीमतों में बदलाव कर दिया है। एक रुपया तेल कंपनियों की तरफ से और 1.50 रुपये सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी अपनी तरफ से वैट में 2.50 रुपये तक की कटौती की है। पर दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कोर्इ कटौती नहीं की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल ब्रेंट क्रूड का रेट 79.74 डॉलर प्रति बैरल रहा । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2R58N2D

No comments:

Post a Comment