
प्रमुख समाचार (02/11/2018)
राम मंदिर को लेकर बोला आरएसएस, फैसला देते वक्त आस्था का ध्यान रखे कोर्ट
देश में चुनावी मुद्दे का रूप ले चुका राम मंदिर मामला आज भी वैसा ही है| भाजपा और संघ इस मामले में अक्सर अपने विचार प्रगट करते रहते है और अब चुनावी समय आने पर एक बार फिर से यही राग शुरू हो गया है| आरएसएस के कार्यवाहक भैयाजी जोशी ने कोर्ट से कहा की “जब कोर्ट फैसला दे तो हिन्दुओ की आस्था का ध्यान रखे क्योकि राम हिन्दुओ के दिल में बसते है”| ये बात उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कही|
एमपी में भाजपा ने जारी की 177 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
सूबे में होने वाले विधानसभा चुनावो को देखते हुए भाजपा ने शुक्रवार सुबह 177 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है| भाजपा ने ये लिस्ट जारी करते हुए उम्मीदवारों को जीत की शुभकामनाएं भी दी| लम्बे समय से लिस्ट को लेकर तरह तरह की खबरे आ रही थी लेकिन आख़िरकार वो सामने आ ही गई| मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी प्रत्याशियों को लेकर आला कमान से बात भी की थी| समझा जा रहा है कि हाइ कमान ने चौहान की लिस्ट को कमोबेश मान लिया है|
छत्तीसगढ़: रेणु जोगी का टिकट कटा, जनता कांग्रेस से लड़ सकती हैं चुनाव
विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट कांग्रेस पार्टी ने जारी कर दी है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी को टिकट नहीं दिया गया है। कोटा विधानसभा सीट से दावेदारी जताने वाली रेणुजोगी की जगह पार्टी ने विभोर सिंह को मैदान में उतारा है।
असम में 5 युवकों की गोली मारकर हत्या, ममता ने बताया NRC का मामला
असम के तिनसुकिया में कल शाम को पांच युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में उल्फा(आई) का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि उल्फा ने इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है। मारे गए लोग एक दुकान में बैठे हुए थे। उसी समय कुछ अज्ञात उग्रवादी उन्हें जबरदस्ती ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ले गए और युवकों को लाइन में खड़ा करके गोली मार दी।
कांग्रेस और टीडीपी के बीच गठबंधन,राम मंदिर पर साधी चुप्पी
टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य सांप्रदायिक ताकतों को हराना है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी और चंद्रबाबू नायडू सभी सवालों पर बोले पर राम मंदिर के सवाल पर जवाब देने से बचते नजर आए।
बढ़ते प्रदूषण को देख केजरीवाल का फैसला, रद्द किया चालीस लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
राजधानी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण ने आम लोगो का जीना मुहाल कर दिया है| हर कोई इसे लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है और विपक्षी केजरीवाल सरकार पर ताने दे रहे है जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चालीस लाख ओवरएज गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए है|
दिवाली से पहले आम आदमी पर महंगाई की मार, बढ़े सिलिंडर के दाम
दिवाली से पहले आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई। इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) ने कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त LPG सिलिंडर का दाम 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 60 रुपये बढ़कर 880 रुपये हो गई है।
#MeToo दुनियाभर में गूगल में एक साथ 1500 कर्मचारियों का वॉकआउट
गूगल में #MeToo की आग तेज़ हो चुकी है। अब यौन उत्पीड़न के खिलाफ गूगल के 1500 कर्मचारी खड़े हो गए हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। गूगल के 1500 से ज्यादा कर्मचारी दफ्तर से वॉकआउट कर रहे हैं। गूगल पर आरोप है कि फादर ऑफ एंड्रॉयड’ कहे जाने वाले एंडी रूबीन को यौन शोषण के आरोप में बचाया है।
माधवन- वैज्ञानिक नंबी नारायणन के बारे में नहीं जानते तो यह गलत है
अभिनेता आर. माधवन जल्दी ही फिल्म ‘रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट’ में नजर आएंगे। उनका मानना है कि महान वैज्ञानिक नंबी नारायणन के बारे नहीं जानना अपराध है। माधवन ने फिल्म के टीजर रिलीज के दौरान यह बात कही। इस इवेंट में उनके साथ फिल्म के सहनिर्देशक अनंत महादेवन और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक एस.नंबी महादेवन भी मौजूद थे।
रणजी ट्रॉफी के मैच में मुंबई के सिद्धेश ने मास्क पहनकर की बल्लेबाजी
बढ़ते प्रदूषण के कारण रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के मुंबई और रेलवे के बीच पहले मैच में मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने मास्क पहनकर बल्लेबाजी की। खेल खत्म होने पर मुंबई ने पांच विकेट पर 278 रन बना लिए थे। सिद्धेश 80 रन बनाकर खेल रहे थे। नवंबर और दिसंबर के महीने में दिल्ली की हवा में प्रदुषण बढ़ जाता है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AHroMY
No comments:
Post a Comment