
भोपाल: एमपी भाजपा ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी| लिस्ट करने के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है की भाजपा के अलाकमानो में एक बार फिर शिवराज सिंह पर भरोसा किया है और उन्हें फ्री हैण्ड दे दिया है जिसके चलते शिवराज ने अपनी पॉवर इस्तेमाल करते हुए कई सारे मंत्रियों और विधायको के टिकट काट दिए है|
इनके कटे टिकट– मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान सरकार के दो मंत्री समेत 27 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं| जिन मंत्रियों के टिकट कटे हैं उनमें मंत्री माया सिंह का नाम शामिल है। माया सिंह ग्वालियर से विधायक हैं| इनके अलावा एक और मंत्री सूर्यप्रकाश मीना का टिकट भी काट दिया गया है| मीना विदिशा से विधायक हैं| शिवराज सरकार में वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार की जगह उनके बेटे मुदित शेजवार को पार्टी ने टिकट दिया है, उनको सांची से टिकट मिला है| बता दें कि गौरीशंकर शेजवार मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता हैं, उन्हें उमा भारती का करीबी माना जाता है| जब उमा भारती ने अपनी नई पार्टी बनाई थी तो गौरीशंकर शेजवार उनकी पार्टी में शामिल हो गए थे, हालांकि बाद में जब उमा भारती बीजेपी में लौटी तो गौरीशंकर शेजवार भी पार्टी में वापस लौट आए|
जाहिर है की इन कटे हुए टिकटों से कही ना कही दिख रहा है की शिवराज सिंह चौहान ही अब एमपी भाजपा में सबकुछ है और उन्होंने ही अपने मन से टिकट दिए है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CZ7heO
No comments:
Post a Comment