Wednesday, November 21, 2018

इस बैंक में जमा करते हैं लोग अपने प्यार की निशानी

आजतक आपने कई तरह की बैंकों के बारे में सुना होगा. जहां पैसा जमा होता है, जहां जेवर जमा होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी प्यार को जमा करने वाले बैंक के बारे में सुना है शायद नहीं.

लव बैंक में जमा कीजिए अपना प्यार 


advertisement:


जी हां, लव बैंक नाम का यह बैंक स्लोवाकिया देश में स्थित है. इस बैंक में प्रेमी जोड़े अपने प्यार की निशान को डिपोजिट करते हैं. यह बैंक दुनिया की सबसे लंबी कविता मरीना की याद में बनाया गया एक एग्जिबिशन है. मरीना कविता स्लोवाकिया के कवि आंद्रेज स्लाकोविक ने लिखी थी. 1884 में लिखी गई यह कविता 2,900 लाइनों वाली है. इस कविता में कवि और उसकी प्रेमिका मरिया पिस्क्लोवा की प्रेम कहानी है.

आपको बता दें कि यह बैंक एक टनल में है, जहां पर मारिया रहा करती थी. इस टनल में छोटे-छोटे 1 लाख बॉक्स बनाए गए हैं. जिन पर कविता के शब्द लिखे हुए हैं. प्रेमी जोड़े यहां आकर कविता के शब्दों में अपने प्रेम को सहेजते हैं. यहां एक ‘लव-ओ-मीटर’ भी लगा हुआ है. जिसके जरिये प्रेमी जोड़े अपने प्रेम की ताकत की गणना भी करते हैं.



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DOnhl1

No comments:

Post a Comment