Wednesday, November 21, 2018

मैंने पहले की कहा था की नोटबंदी एक संगठित लूट का हिस्सा है: मनमोहन सिंह

इंदौर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आजकल मोदी सरकार पर एक के बाद हमले कर रहे है| बुधवार को उन्होंने एमपी के इंदौर में एक आमसभा की जहाँ उन्होंने जमकर मोदी सरकार को कई सारे मुद्दों पर घेरा| उन्होंने कहा की मैंने संसद में पहले ही कह दिया था की नोटबंदी एक संगठित लूट का हिस्सा है और इससे देश का केवल नुकसान हुआ है| सरकार ने अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है और केवल जनता को परेशान किया है|


advertisement:


रिमोट नहीं थी हमारी सरकार– सिंह ने इस मौके पर उस सवाल का जवाब दिया जिनका आरोप उनके ऊपर कसर लगता रहता है| अक्सर कहा जाता है की मनमोहन सिंह एक रिमोट की तरह काम करते थे| इस बात पर उन्हने कहा की हम रिमोट की तरह काम नहीं करते थे बस हम सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते थे और यही हमारा उद्देश्य भी था| सिंह ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2014 में मोदी ने हर साल देश में 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज वह वादा पूरा नहीं किया जा सका| श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हर तिमाही में महज कुछ हजार ही नौकरी मिल सकी है| रोजगार देने का सरकार का वादा खोखला निकला| मध्य प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार नहीं मिल रहा| उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी जी ने हर किसी के बैंक खाते में 15-15 लाख देने का वादा किया था, लेकिन इस बारे में क्या हुआ| मोदी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है| हमने राफेल डील पर जेपीसी की मांग की थी, लेकिन अभी तक इस पर कुछ नहीं हुआ|

व्य्पाम को बताया महाघोटाला– उन्होंने इस मौके पर स्थानीय शिवराज सरकार को भी घेरा और कहा की इस प्रदेश में भाजपा सरकार ने व्यापम जैसा महाघोटाला करवाया और जनता को लूटा| किसान इस राज्य में सबसे अधिक परेशान है और खाद बीज से लेकर बिजली की समस्या वैसे ही बनी हुई है| उन्होंने इस राज्य के साथ भेदभाव किया लेकिन इस बात का गवाह खुद शिवराज जी है की हमने कभी भी एमपी के साथ भेदभाव नहीं किया|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PHQaFK

No comments:

Post a Comment