Thursday, November 1, 2018

दादी को याद कर भावुक हुए राहुल गांंधी, बोले- उन पर गर्व है

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके पोते और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें याद किया। राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा, खुशी की गहरी भावना के साथ आज दादी को याद किया। उन्होंने मुझे इतना सिखाया और मुझे अनन्त प्यार दिया। उन्होंने लोगों को इतना अधिक दिया। इसको लेकर मुझे बहुत गर्व है।

इन्दिरा प्रियदर्शिनी गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 कार्यकाल तक भारत की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद 1980 से लेकर 1984 के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान ही उनकी हत्या कर दी गई। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Qb3PBt

No comments:

Post a Comment