Thursday, November 1, 2018

घातक हो सकती है प्रोस्टेट कैंसर वालों पर हार्मोन थैरेपी

हार्ट अटैक के शिकार और प्रोस्टेट कैंसर के पीड़ितों को हार्मोन थैरेपी से ठीक करने का तरीका खतरनाक साबित हो सकता है। ब्रिटिश शोधकर्ताओं के ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है। प्रोस्टेट कैंसर के पीड़ितों को आम तौर पर हार्मोन थैरेपी दी जाती है। इससे प्रेस्टेट कैंसर सेल्स के फैलाव में मददगार एंड्रोजेन हार्मोन के स्राव को रोक दिया जाता है।


advertisement:


लेकिन, ताजा शोध में इस प्रक्रिया के खतरनाक परिणाम सामने आने के संकेत मिले हैं। वैज्ञानिकों ने डॉक्टरों को प्रोस्टेट कैंसर के पीड़ितों पर हार्मोन थैरेपी का इस्तेमाल करने को लेकर सावधान किया है जो पूर्व में हार्ट अटैक का शिकार हो चुके हैं। खासकर बढ़ती उम्र के साथ इसका खतरा और बढ़ जाता है। मालूम हो कि आजकल प्रोस्टेट कैंसर के मामले लगातार बढ़ते  जा रहे हैं।

 



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2EWAdGS

No comments:

Post a Comment