नई दिल्ली: राजनीति में कब कौन किसकी तरफ से शब्द बोलने लग जाए ये किसी को पता नहीं होता है और इसका ताजा उदाहरण है कल तक कांग्रेस और मनमोहन सिंह के खिलाफ बोलने वाले अनुपम खेर| अनुपमा खेर पहले जमकर मनमोहन सिंह की बुराई करते थे लेकिन हाल ही उन्होंने कहा है “मनमोहन सिंह एक ईमानदार नेता है और इस बात में शक नहीं किया जा सकता है”
उनपर शक नही– अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अनुपम खेर ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी और दावे के साथ इस बात को स्वीकार करता हूं कि मनमोहन सिंह एक ईमानदार नेता हैं, हालांकि UPA के शासन के दौरान हुए घोटालों को लेकर मेरे विचार नहीं बदले हैं| अनुपम ने स्वीकारा कि जब उन्हें फिल्म ऑफर हुई थी को मनमोहन सिंह को लेकर उनक मन में निगेटिव ही विचार थे लेकिन अब मेरा नजरिया उनके प्रति बदल चुका है, उनकी ईमानदारी पर शक नहीं किया जा सकता है|
कर रहे है फिल्म– आपको बता दे की अनुपम खेर एक फिल्म कर रहे है जिसका नाम है “एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर” जिसमे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल निभाया है| यह फिल्म एक किताब पर आधारित है जिसे लिखा था प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार संजय बारू ने और यह फिल्म 21 दिसम्बर को भारत में रिलीज हो रही है| इस फिल्म में सभी को शामिल किया गया है| राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, सोनिया गाँधी, शरद पंवार, एके एंटोनी जैसे बड़े बड़े नाम इस फिल्म में दिहाये जायेगे|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Q95I1t
No comments:
Post a Comment