Thursday, November 1, 2018

जानिये ट्रंप ने क्यों ठुकराया गणतंत्र दिवस का निमंत्रण

अमेरिका के राष्ट्ररपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में होने वाले गणतंत्र दिवसे के समारोह में भाग लेेने के न्योते को ठुकरा दिया है। वहीं इन सबके बीच PM मोदी की एक बड़ी चूक सामने आई है। आपको बता दे की मोदी ने ट्रंप को उनकी सुविधानुसार भारत की यात्रा का न्योता दिया था लेकिन ट्रंप को कोई भी औपचारिक या लिखित निमंत्रण नहीं भेजा गया था।


advertisement:


आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह महत्वपूर्ण जानकारी दी। सूत्रों के यह स्पष्टीकरण देने से दो दिन पहले व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने यह कहा था कि ट्रंप भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने के मोदी के निमंत्रण से बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं लेकिन वह व्यस्त कार्यक्रम के कारण कार्यक्रम में भाग लेने में पूर्ण्तः असमर्थ हैं।

मोदी ने अमरीकी दौरे पर दिया था न्योता

एक सूत्र ने यह बताया कि PM ने जून 2017 में अमरीकी दौरे के समय राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी सुविधानुसार भारत की यात्रा का न्योता दिया था। सूत्र ने यह कहा कि कोई भी औपचारिक या लिखित न्योता नहीं दिया गया था क्योंकि औपचारिक न्योता देने से पहले अनौपचारिक जानकारी लेना दोनों देशों के बीच एक सामान्य परंपरा है।

सूत्र ने यह कहा कि उच्चस्तरीय संवाद भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का महत्वपूर्ण भाग है और दोनों पक्ष आपसी सुविधानुसार तारीख और मौके पर एक दूसरे के पास दौरे करते रहेंगे। आपको बता दे की दोनों नेताओं का 30 नवंबर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में G-20 शिखर वार्ता में शामिल होने का कार्यक्रम है। संभावना है कि दोनों नेता वहां मुलाकात करके द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करें।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Og980A

No comments:

Post a Comment