आजकल कपल परिवार नियोजन को लेकर काफी जागरुक हो गए हैं. ऐसे में महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिये गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं. लेकिन कभी-कभार इसके बावजूद भी वे प्रेग्नेंट हो जाती है. ऐसे में कई बार वह कन्फ्यूज रहती हैं कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं. ऐसे में आजकल मार्केट में प्रेग्नेंसी टेस्ट की किट मिलने लगी है. लेकिन आप घर पर बैठे-बैठे भी इन 7 टिप्स के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जान सकती हैं.
प्रेग्नेंसी जानने के घरेलु उपाय
टूथपेस्ट
एक बर्तन में टूथपेस्ट के साथ अपना यूरिन मिलाएं. अगर टूथपेस्ट झागदार दिखने लगे और उसका कलर नीला हो जाए तो समझ लीजिए आपका टेस्ट पॉजिटिव है और आप प्रेग्नेटंट है.
विनेगर यानि सिरका
एक बर्तन में सिरका के साथ अपना यूरिन मिलाएं. अगर सिरका अपना रंग बदल दें तो इसका मतलब है टेस्ट पॉजिटिव है और आप मां बनने वाली हैं.
गेहूं और जौ का आटा
एक बर्तन में गेहूं और जौ का आटा मिलाकर उसमें अपनी यूरिन मिला दें. यदि इस आटे में एक दिन बाद अगर उसमें अंकुर निकल आए तो इसका मतलब आप प्रेग्नेंट हैं.
शुगर टेस्ट
एक बर्तन में शुगर लें और उसमें सुबह की pee मिला दें. अगर शक्कर घुलने के बजाय गुच्छों के रूप में जम जाती है तो इसका अर्थ है कि आपका टेस्ट पॉजिटिव है और आप मां बनने वाली हैं.
साबुन
एक बर्तन में साबुन लें और उसमें अपना यूरिन मिलाएं. अगर साबुन में झाग और बुलबुल आने लगे तो समझ लीजिए कि टेस्ट पॉजिटिव है और आप गर्भवती हैं.
सलाह : कृपया ध्यान दें कि ऊपर बताए गए प्राकृतिक गर्भावस्था टेस्ट में से कोई भी टेस्ट 100% सही नहीं है. गर्भावस्था की सही पुष्टि के लिए किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QbPTKB
No comments:
Post a Comment