फिल्म ‘ठग्स आफ हिंदुस्तान’ के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता आमिर खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जाति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. अदालत ने मामला दर्ज़ करने वाले हंसराज चौधरी को गवाही के लिए 12 नवंबर को तलब किया है।फिल्म का टाइटल बदलने एवं मल्लाह के पहले फिरंगी शब्द हटाने के लिए भी दो दिन पहले निषाद समाज ने भी राष्ट्रपति को सौंपा था। फिल्म एक अंग्रेजी उपन्यासकार के उपन्यास पर आधारित है जिस में 1795 की घटना दिखाई गई है।
अधिवक्ता हिमाशु श्रीवास्तव व बृजेश सिंह के अनुसार फिल्म की टीआरपी बढ़ाने, मुनाफा कमाने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से फिल्म का ऐसा नाम रखा गया और जाति विशेष को अपमानित किया गया।फिल्म की कहानी केवल कानपुर जिले की है जिस में आमिर खान को फिरंगी मल्लाह से संबोधित किया गया है। फिल्मकार जानते हैं कि विरोध से फिल्म को पब्लिसिटी मिलेगी पर इस से जातियों में घृणा व वैमनस्य की भावना पैदा हुई है।
फिल्म 8 नवंबर 2018 को रिलीज हो रही है।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SAbtqD
No comments:
Post a Comment