
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप हमेशा ही अपनी अलग अलग क्रियाविधियों के लिए जाने जाते है| इस बार वो अपनी तलाक की अर्जी को लेकर चर्चा में है| बीते दिन पटना के सिविल कोर्ट ने उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दाखिल की और आज इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की “घुट घुटकर जीने से कोई फायदा नहीं”| आपको बता दे की छ महीने पहले ही ऐश्वर्या से उनकी शादी हुई थी और ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद की पोती है|
ऐश्वर्या वो राधा नहीं– इस तेज प्रताप ने वजह तो नहीं बताई, लेकिन इतना जरूर कहा, ‘मुझे जिस राधा की तलाश है, वह ऐश्वर्या नहीं है|’ एक न्यूज चैनल से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा, ‘वह कृष्ण हैं और राधा की तलाश में भटक रहे हैं|’ खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि किसी बाबा के कहने पर तेज प्रताप ने तलाक का फैसला लिया है| तेज प्रताप स्वभाव से बेहद धार्मिक हैं और शादी के बाद हनीमून पर भी नहीं गए थे| वह अकेले ही कभी वृंदावन तो कभी देवघर तीर्थाटन करते दिखे| देखा जाए तो तेज प्रताप के तलाक की अर्जी देने के पीछे कोई एक वजह नहीं है|
वही कुछ सूत्रों का कहना है की तेज इस बात से परेशान थे की कही ऐश्वर्या के आ जाने से उनका राजनीतिक कद छोटा ना हो जाये क्योकि ऐश्वर्या भी बड़े राजनीतिक घराने से आती है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2F203Jz
No comments:
Post a Comment