Friday, November 2, 2018

राम मंदिर को लेकर बोला आरएसएस, फैसला देते वक्त आस्था का ध्यान रखे कोर्ट

नई दिल्ली: देश में चुनावी मुद्दे का रूप ले चुका राम मंदिर मामला आज भी वैसा ही है| भाजपा और संघ इस मामले में अक्सर अपने विचार प्रगट करते रहते है और अब चुनावी समय आने पर एक बार फिर से यही राग शुरू हो गया है| आरएसएस के कार्यवाहक भैयाजी जोशी ने कोर्ट से कहा की “जब कोर्ट फैसला दे तो हिन्दुओ की आस्था का ध्यान रखे क्योकि राम हिन्दुओ के दिल में बसते है”| ये बात उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कही|


advertisement:


न्यायालय समझेगा भावनाएं– भैयाजी जोशी ने कहा कि इस कार्य में बाधाएं जरूर आई हैं, लेकिन आशा करते हैं कि न्यायालय हिंदू भावनाओं को समझकर निर्णय देगा| उन्होंने कहा कि पहले दिवाली से पहले खुशखबरी की उम्मीद थी लेकिन मामला अब आगे टल चुका है| भैयाजी ने कहा कि हमने कभी भी कोर्ट के फैसले की उपेक्षा नहीं किया है| उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राम मंदिर के लिए एक बार फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा| उन्होंने कहा की राम मंदिर को लेकर फैसला देना कोर्ट का काम है लेकिन फैसले पर भी अध्यादेश लाना और मंदिर बनवाना सरकार का काम है|

फिर चला है मंदिर राग– आपको बता दे की आगामी लोकसभा चुनावो से पहले एक बार फिर से भाजपा और आरएसएस राम मंदिर राग अलापने लगे है|  सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है की इसका फैसला अगले साल जनवरी में किया जाएगा|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OlE0gi

No comments:

Post a Comment