प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम मछलीशहर, राजसमंद, महासमुंद, सतना और बेतुल शहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए बात की।कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने इतने साल राज किया, उनके समय में सिर्फ 2 ही मोबाइल फैक्ट्रियां क्यों थीं। आज ये लोग OROP की बातें कर रहे हैं. दशकों से ये मामला पेंडिंग था, तब क्यों कुछ नहीं किया।
पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज लाखों कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करोड़ों भारतीयों का न सिर्फ जीवन आसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि पहले अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी होती थी, तो गांव में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। पर आज वाई-फाई और ऑनलाइन स्टडी ने पढ़ाई को आसान कर दिया है।उन्होंने कहा कि हमारा 3 ही एजेंडा है. पहला विकास, दूसरा तेज गति से विकास और तीसरा सबके लिए विकास। प्रधानमंत्री ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत कहा कि वे पुरानी सरकारों के समय की दुर्दशा के बारे में जनता को बार याद दिलाएं और अपनी सरकार के विकास कार्यों के बारे में उन्हें बताएं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी चिंता न करें। ग्रामोफोन के रिकार्ड में जब पिन अटक जाती है तो एक ही बात बार-बार सुनाई देती है। कुछ लोग भी होते हैं जिनकी पिन अटक जाती है। इसका मजा उठाना चाहिए।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OkzTRs
No comments:
Post a Comment