Thursday, November 1, 2018

नितीश कुमार का बड़ा बयान, आरक्षण खत्म करने की हिम्मत किसी में नहीं

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावो से पहले देश में राम मंदिर और आरक्षण जैसे बड़े मुद्दों में बहस होनी शुरू हो गई है और बा बिहार के सीएम नितीश कुमार ने आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिससे सियासी घमाशान मच सकता है| उन्होंने कहा है की आरक्षण खत्म करने की हिम्मत किसी में नहीं है और जो लोग ऐसा कहते है वो केवल समाज में तनाव बढाना चाहते है|


advertisement:


हम दे सकते है बलिदान– नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यह पूरी तरह से साफ कर देना चाहता हूं कि आरक्षण को खत्म करने की किसी में ताकत नहीं है| हमारे जैसे लोग इसके लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं| जो लोग इस तरह के बयान देते हैं उनका आरक्षण लाने में किसी भी तरह का कोई योगदान नहीं है| उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 2006 में ग्राम पंचायत में एससी वर्ग को आरक्षण देने का काम किया था और महिलाओं का 50 फीसदी कोटा तय किया था| नीतीश कुमार ने यह बयान अपनी पार्टी के एससी/एसटी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मगध क्षेत्र में दिया| नितीश ने कहा था की केवल समाज में तनाव पैदा करने का काम करने वाले वाले आरक्षण खत्म करने जैसे अनर्गल बयान देते रहते है| अम्बेडकर ने संविधान में इसे जगह दी थी क्योकि वो वंचितों और गरीबो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना चाहते थे|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SDXiB1

No comments:

Post a Comment