Friday, November 2, 2018

माधवन- वैज्ञानिक नंबी नारायणन के बारे में नहीं जानते तो यह गलत है

अभिनेता आर. माधवन जल्दी ही फिल्म ‘रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट’ में नजर आएंगे। उनका मानना है कि महान वैज्ञानिक नंबी नारायणन के बारे नहीं जानना अपराध है। माधवन ने फिल्म के टीजर रिलीज के दौरान यह बात कही। इस इवेंट में उनके साथ फिल्म के सहनिर्देशक अनंत महादेवन और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक एस.नंबी महादेवन भी मौजूद थे।


advertisement:


फिल्म ‘रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट’ वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। साल 1994 में उन पर जासूसी के झूठे आरोप लगे थे। लेकिन बाद में उन पर लगे आरोप गलत साबित हुए।

माधवन ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए जुनून बन गई है। यह उस व्यक्ति की कहानी है, जिसके साथ अन्याय हुआ। मुझे इस स्क्रिप्ट को लिखने में सात महीने लगे। फिल्म को लेकर जब मैं उनसे मिला तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट में उनके केस के बारे में ही लिखा था और उनकी उपलब्ब्धियों को नज़रअंदाज़ कर दिया था। इसलिए मैंने उस स्क्रिप्ट को फेंक दिया और इसे फिर से लिखा गया।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DioRLs

No comments:

Post a Comment