Wednesday, December 5, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (05/12/2018)

प्रमुख समाचार (05/12/2018)

सुमेरपुर: माँ बेटे को कोर्ट तक तो ले आया हूँ, अब देखता हूँ कैसे बचकर निकलते है: मोदी


advertisement:


राजस्थान चुनावो के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा और बीजेपी ने अपने सभी स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए| खुद मोदी ने दो सभाएं की और सुमेरपुर में बोलते हुए उन्होंने सोनिया और राहुल को जमकर घेरा| मोदी ने कहा की माँ और बेटे को कोर्ट तक तो ले आया हूँ अब देखता हूँ कैसे बचकर निकलते है| आपको बता दे की मोदी नेशनल हेरल्ड केस की बात कर रहे थे|

राजस्थान कांग्रेस में हर कोई खुद को सीएम बता रहा है: अमित शाह

राजस्थान विधानसभा चुनावो के लिए बुधवार को चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है| शाम पांच बजे से प्रचार खत्म कर दिया जाएगा| इससे पहले बुधवार सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस की जहाँ उन्होंने कांग्रेस को घेरा| शाह ने कहा की राजस्थान कांग्रेस में हर कोई खुद को सीएम पद का दावेदार बता रहा है| यहाँ जब नेता तय नहीं है तो जनता चुने किसे| इसके अलावा शाह ने दावा किया की वो एक बार फिर से राजस्थान में सरकार बनाने जा रहे है|

EVM छेड़छाड़ संबंधी मुद्दे को समझे निर्वाचन आयोग: उमा भारती

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की सुरक्षा एवं इसमें कथित छेड़छाड़ के बढ़ते विवाद के बीच केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को यह कहा कि EVM से छेड़छाड़ के मामले में यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन आयोग को कुछ बताना चाहे तो उसे गोपनीयता के साथ मुद्दे को अवश्य समझना चाहिए। उन्होंने अपने निवास पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा कहना यह है कि एक बार (वर्ष 2017 में) चुनाव आयोग ने सब राजनीतिक दलों को बुलाया था और यह कहा था कि आप आइये तथा दिखाइये कि EVM से छेड़छाड़ हो सकती है। लेकिन उन्होंने जिस तरह से खुलेआम बुलाया था, ऐसे में कोई यह सब नहीं बताएगा।’’

“नामदार” के टेलीफोन से मिला हजारो रुपये का कर्ज

चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैडम की रिमोट कंट्रोल सरकार ने, 2008 से 2014 तक अपने उद्योगपति दोस्तों को बहुत ज्यादा कर्जा दिया, बैंकों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान कैसे भूल सकता है, एक घाटे वाली स्टील कंपनी को नामदार के टेलीफोन से हजारो रुपये का कर्ज मिला, फर्जी कंपनी बनी, किसानों की जमीन छिनी।

उमा भारती का बड़ा बयान, योगी सजग होते तो टल सकती थी बुलंदशहर की हिंसा

सूबे के बुलंदशहर में हुई हिंसा को लेकर योगी सरकार बुरी फसती नजर आ रही है| एक के बाद एक नेता उन्हें निशाने में ले रहा है| अब केन्द्रीय मंत्री के बयान से योगी की मुश्किलें बढ़ सकती है| उमा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है की अगर योगी सजग हुए होते तो बुलंदशहर में हिंसा नहीं हुई होती| ये एक ऐसा संकेत है जिसके ऊपर योगी को विचार करना होगा|

जीसैट-11 के सफल प्रक्षेपण पर PM मोदी ने दी इसरो को बधाई

PM नरेन्द्र मोदी ने संचार उपग्रह जीसैट-11 के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। आपको बता दे की जीसैट-11 का भारतीय समयानुसार गुरूवार तडक़े फ्रेंच गुयाना अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपण किया गया। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे वजनी संचार उपग्रह है।

एक अप्रैल से उपलब्ध होगा जीएसटी रिटर्न का नया सरल फॉर्म

GST रिटर्न फाइल करने के लिए नया सरल फॉर्म अगले साल एक अप्रैल से उपलब्ध होगा। केंद्रीय राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पांडेय ने यह भरोसा दिलाया कि सरकार GST संग्रह का बजट लक्ष्य हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग को उन कंपनियों और कारोबारियों की जानकारी मिल रही है जो टैक्स चोरी कर रहे हैं।

विश्व की 100 सर्वाधिक ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में मर्केल आठवीं बार अव्वल

दिग्गज कारोबारी पत्रिका ‘फोब्र्स ’की विश्व की 100सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केेल लगातार आठवीं बार पहले स्थान पर हैं जबकि ब्रिटेन की PM थेरेसा में इस बार भी दूसरे स्थान पर हैं।

आनंद एल राय ने फिल्म जीरो को बताया रोमांटिक फिल्म

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख, अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो अभी आ रही है। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज हो चुका है और वहीं फिल्म के दो गाने भी सामने आ चुके हैं। फिल्म के गानों और ट्रेलर को देखते हुए यह फिल्म वेहद रोमांटिक नजर आ रही है और ऐसा है भी। इस बात का खुलासा खुद मशहूर फिल्मकार आनंद राय ने किया है।

ऑस्ट्रलिया में सीरीज जीतने के लिए हमें बड़ी साझेदारियां बनानी होंगी : रहाणे

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट से पूर्व आस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिये उनकी टीम को अत्यधिक लंबी साझेदारियां करनी होंगी। आपको बता दे की रहाणे ने मेलबर्न में 2014-15 में विराट कोहली के साथ 262 रन की साझेदारी का उदाहरण देते हुए यह कहा कि आस्ट्रेलिया का फोकस सिर्फ भारत के स्टार बल्लेबाज पर रहने से दूसरे बल्लेबाजों को एक छोर से अपना काम करने में महत्वपूर्ण मदद मिल जाती है।

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2E1YRUi

No comments:

Post a Comment