कई बार बॉलीवुड की कुछ फिल्में हमारे जहन में कुछ ऐसा बस जाती हैं कि उनको निकाल पाना हमारे लिये नामुमकिन होता है. कई बार लोग फिल्मों से प्रेरणा लेकर लोगों की मदद करने लगते हैं. ठीक ऐसा ही कुछ दुबई से आई एक आठवीं क्लास की छात्रा ने किया है. उसने फिल्म पैडमैन से प्रेरणा लेकर महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों की 250 लड़कियों को गोद लिया है और उन्हें सैनिटरी नैपकिन बांटे हैं.
दुबई से आई लड़की ने 250 लड़कियों को लिया गोद
जी हां, इस 13 साल की लड़की का नाम रीवा तुलपुले है. और रीवा का परिवार महाराष्ट्र से ताल्लुक रखता है. रीवा दुबई से राशि एकत्रित करके लाई हैं. और वह पिछले हफ्ते भारत आई है. बीते शनिवार को रीवा ने साहापुर तालुका के स्कूल में लड़कियों को करीब एक साल का सैनिटरी पैट का स्टॉक बांटा. रीवा ने कहा कि उन्होंने कुछ महीने पहले पैडमैन फिल्म देखी थी. जिससे उन्हें लड़कियों को पीरियड के दौरान आने वाली समस्याओं का पता चला. उन्होंने भारत के महाराष्ट्र के गांवों में रहने वाली लड़कियों के लिए कुछ करने का मन बना लिया. 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली रीवा ने कहा कि उसने यह विचार कोंकण स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य निरंजन देवखरे के साथ उस समय साझा किया जब वह दुबई आये थे.
रीवा ने दुबई में दीवाली के वक्त लोगों से इस काम के लिये मदद मांगी थी. और मदद की राशि के नाम पर जो भी धन मिला उससे उन्होंने 250 लड़कियों के लिये सैनिटरी पैड खरीद लिए. उसने देवखरे के एनजीओ ‘समन्वय प्रतिष्ठान’ द्वारा आयोजित समारोह में नैपकिन बांटे.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BOFzAk
No comments:
Post a Comment