Wednesday, December 5, 2018

जयपुर में गरजे पीएम मोदी, रिमोर्ट कंट्रोल सरकार ने 2014 तक उद्योगपति दोस्तों को दिया खूब कर्ज

जयपुर में गरजे पीएम मोदी, रिमोर्ट कंट्रोल सरकार ने 2014 तक उद्योगपति दोस्तों को खूब कर्ज दिया
राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के चलते जयपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया।


advertisement:


पीएम मोदी ने राहुल गांधी के भारत माता की जय वाले बयान को लेकर हमला बोला, पीएम मोदी ने कहा, आज नामदार ने फतवा जारी किया – मोदी और भारत माता के लाखों-करोड़ों बेटे-बेटियों को भारत माता की जय बोलने का हक नहीं है। लाखों लोगों के सामने नामदार के फतवे को चूर-चूर किया और एक नहीं, दस बार भारत माता की जय बोला। नामदार, आप होते कौन हो, जो हमसे ये अधिकार छीनने का पाप कर रहे हो?

पीएम मोदी ने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर भी हमला बोला, पीएम मोदी ने कहा, मैडम की रिमोट कंट्रोल सरकार ने, 2008 से 2014 तक अपने उद्योगपति दोस्तों को बहुत ज्यादा कर्जा दिया, बैंकों को बर्बाद कर दिया। राजस्थान कैसे भूल सकता है, एक घाटे वाली स्टील कंपनी को नामदार के टेलीफोन से हजारो रुपये का कर्ज मिला, फर्जी कंपनी बनी, किसानों की जमीन छिनी।

जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब ऐसा लगा कांग्रेस में शोक सभा चल रही थी। उनको गर्व ही नहीं कि हमारे जवानों ने दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए।

कांग्रेस ने राजस्थान में इतने साल शासन किया पर किसानों को पानी पहुंचाने के लिए कोई मेहनत नहीं की।

जनता के आशीर्वाद से हमें ये सौभाग्य मिला कि गुरु नानक देव जी से जुड़े करतारपुर कॉरिडोर को लेकर हम बड़ा फैसला ले पाए।

बाकी, कांग्रेस के पास विभाजन की राजनीति के अलावा कुछ करने का टाइम ही नहीं है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QdakHV

No comments:

Post a Comment