Sunday, December 9, 2018

मेक्सिको की निकोलीन लिम्सनुकान बनी मिस वर्ल्ड 2018, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज

चीन के सान्या शहर में शनिवार को हुई प्रतिष्ठि‍त मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता रखी गई| साल 2018 की मिस वर्ल्ड का खिताब मेक्सिको की वनेसा पॉन्स डिलियोन ने 118 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ कर अपने नाम किया| बता दें, इस कड़े मुकाबले में फर्स्ट रनर अप थाईलैंड की निकोलीन लिम्सनुकान रहीं| इस प्रतियोगिता में भारत की अनुकृति वास 12वें स्थान पर रही|


advertisement:


इस प्रतियोगिता में 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छ‍िल्लर ने वनेसा पॉन्स डि लियोन को ताज पहनाकर मिस वर्ल्ड 2018 का टाइटल दिया|

बता दें, भारत के तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति वास बेहतरीन डांसर व एथलीट हैं| टॉप 30 में भारत, चिली, फ्रांस, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया, मॉरिशस, मेक्सिको, नेपाल, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, थाइलैंड, युगांडा, अमेरिका, वेनेजुएला और वियतनाम आदि देशों की मॉडल्स रही|

मिस वर्ल्ड का खिताब अब तक भारत की मानुषी छ‍िल्लर, प्रियंका चोपड़ा जीत चुकी हैं|



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RLb18d

No comments:

Post a Comment