Sunday, December 9, 2018

अठावले को थप्पड़ मारने से नाराज समर्थको ने किया महाराष्ट्र बंद का आह्वान

मुंबई: केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले आजकल सुर्ख़ियों में है क्योकि बीते दिन एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें एक शक्स ने थप्पड़ मार दिया| मुंबई में थाणे में चल रहे कार्यक्रम में उन्हें थप्पड़ मार दिया गया जिससे उनके समर्थक भारी गुस्से में है| हालाँकि समर्थको ने बाद में उस शक्स की पिटाई भी कर दी लेकिन उनकी नाराजगी यही कम नहीं हुई| समर्थको ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है|


advertisement:


ये बोले अठावले– इस घटना के बाद अठावले ने कहा कि मैं लोकप्रिय नेता हूं और मुमकिन है कि यह किसी और ने अपनी नाराजगी के लिए मुझपर हमला करवाया है| अठावले ने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नहीं थे, लिहाजा इस घटना को लेकर मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात करूंगा| इस घटना की जांच होनी चाहिए| अठावले ने कहा कि हमले के पीछे की साजिश की जांच होनी चाहिए| उन्होंने 9 दिसंबर को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है| आपको बता दे की अचानक प्रवीण गोस्वामी नाम का शक्स अठावले के पास आया और उन्हें थप्पड़ मारकर भागने लगा| इसके बाद पुलिस ने उसे पकड लिया और समर्थको ने उसकी धुनाई कर दी| इस घटना के बाद सूबे के तनाव का माहौल बन गया है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QJyycd

No comments:

Post a Comment