रिलायंस जियो अपने उपभोक्ता के लिए कुछ न कुछ नए आॅफर लेकर आता ही रहता है, उपभोक्ता को भी इन आॅफर्स का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। आपको बता दें कि अब एक आॅफर के तहत रिलायंस जियो पुराने स्मार्टफोन खरीदने पर तकरीबन 2 हजार से ज्यादा का कैशबेक दे रहा है। खबरों के अनुसार रिलायंस जियो ने क्विकर से साझेदारी की है जिसके तहत अगर आप क्विकर से कोई पुराना स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको इस पर लगभग 2200 रूपए तक का कैशबैक मिलेगा।
आपको बता दें कि क्विकर एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर पुराने स्मार्टफोन को सही करके एकदम नए जैसा बनाकर बेचा जाता है। खबरों की मानें तो ये आॅफर उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो क्विकर से 4G स्मार्टफोन खरीदते हैं। इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए आपको क्विकर से फोन खरीदने के साथ ही जियो की सिम का इस्तेमाल करते हुए इसमें लगभग 198 या 299 का रिचार्ज कराना होगा।
वहीं अगर आप स्मार्टफोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको वो भी सुविधा मिलेगी यानि आप लगभग 2200 के कैशबैक के साथ आसानी किस्तों में कोई भी 4G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2FXqNLu
No comments:
Post a Comment