Thursday, December 20, 2018

Ace of Space फेम के जेहन की हुई सड़क दुर्घटना में मौत

मुंबई के वाशी में एमटीवी के शो Ace of Space के कंटेस्टेंट रहे दानिश जेहन की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दानिश एक शादी से लौट रहे थे जब उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दानिश की उम्र 21 साल थी। दानिश एक माध्यमवर्गीय परिवार से थे और अपने यूट्यूब वीडियोज और ब्लॉग्स की वजह से फेमस थे। दानिश जेहन सोशल मीड‍िय प्लेटफार्म पर बहुत सक्र‍िय रहे हैं।


advertisement:


सोशल मीड‍िया पर उनकी मौत पर फैंस शोक जता रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दानिश ने अपने करियर की शुरुआत हॉलीवुड के मशहूर स‍िंगर जस्टिन बीबर की तरह हेयरस्टाइल से की थी।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CnPiOi

No comments:

Post a Comment