Thursday, December 20, 2018

वरुण ने क्या कहा कंगना की ‘मणिकर्णिका’ के सवाल पर

हाल ही में वरुण धवन ने #Varunsays नाम से ट्विटर पर एक चैट सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए।इसी बीच एक फैन ने वरुण धवन से पूछा कि क्या करण जौहर ने उन्हें कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के ट्रेलर की तारीफ करने से मना किया है। वरुण ने उन्हें जवाब दिया कि नहीं ऐसा नहीं है और मुझे ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर बहुत पसंद आया है ।’


advertisement:


कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत स्टारर ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, लोगों ने भी काफी सराहा है। फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में दिखेंगी।कुछ वक्त पहले कंगना और करण के बीच काफी विवाद हो गया था। कंगना ने करण पर भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद करण ने कहा था कि कंगना को विक्टिम कार्ड खेलने के बजाय फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए । वरुण करण एक दूसरे के काफी करीब हैं।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2R86hMx

No comments:

Post a Comment