Monday, December 31, 2018

सीएम रुपानी का राहुल गाँधी को जवाब, हम जानते है आपको गुजरात से कितनी नफरत है

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने गुजरात वाइब्रेंट गुजरात समिट को लेकर ट्विटर पर मोदी को घेरा तो सीएम विजय रुपानी ने उसका जवाब दिया| रुपानी ने कहा की हमे पता है की आपो गुजरात से कितनी नफरत है| आप गुजरात को सफल होते नहीं देखना चाहते है और हमेशा इसे पीछे जाते हुए देखना चाहते है| आपको बता दे की राहुल ने कहा था की विरांत गुजरात समिट 2019 में कोई नहीं आना चाहता है|


advertisement:


ऐसे हुआ वाद-विवाद– दरअसल राहुल गाधी ने ट्वीट करके वाइब्रैंट गुजरात समिट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा था| उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वाइब्रैंट गुजरात समिट 2019 में कोई प्रायोजक नहीं आना चाहता है और ना ही इससे जुड़ना चाहता है, इस कार्यक्रम में लोग नो मोदी चाहते हैं और लोगों ने स्टेज को वैसे ही छोड़ दिया है जैसा कि नरेंद्र मोदी को पसंद है| जिसके जवाब में विजय रुपाणी ने कहा कि आपके ट्वीट से झलकता है कि आप इस गुजरात और गुजरातियों को विफल होता देखने के लिए बेताब हैं| गुजरात के लोग प्रदेश के प्रति आपकी नफरत को जानते हैं, यही वजह है कि लोग लगातार कांग्रेस को नकारते रहे हैं और आगे भी नकारते रहेंगे|




from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2So45hs

No comments:

Post a Comment