Tuesday, December 4, 2018

यह अजीबोगरीब कीड़ा बीयर की बोतल के साथ बनाता है संबंध

आमतौर पर वंश को बढ़ाने के लिए इंसान, जानवर और कीड़े-मकोड़े भी संबंध बनाते हैं. लेकिन दुनिया में कई अलग-अलग प्रजातियों के कीड़े पाए जाते है. आज हम आपको जिस कीड़े के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी हरकत सुनकर आप चौंक जाएगं. दरअसल यह कीड़ा मादा न मिलने पर बीयर की बोतल के साथ सेक्स करना शुरु कर देता है.

बीयर की बोतल से बनाता है संबंध 


advertisement:



जी हां, ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले बुप्रेस्टिड बीटल यह कारनामा करते हैं. इनका सेक्स लाइफ काफी अजीबोगरीब होती है. दरअसल, इस प्रजाति के नर बुप्रेस्टिड बीटल अपनी प्रजाति की मादा न मिलने पर बीयर की खाली बोतलों के साथ संबंध बनाने लगते हैं. साथ ही माना जाता है कि बुप्रेस्टिड बीटल कई बार मादा और बीयर की बोतल में फर्क नहीं कर पाते हैं इसलिये ऐसा नायाब काम करते हैं.

बता दें कि मादा बुप्रेस्टिड बीटल बेहद खूबसूरत और चमकदार भूरे रंग की होती हैं. सिर्फ इसी भूरे रंग के कारण ही नर बुप्रेस्टिड गलतफहमी में आकर बीयर की खाली बोतलों को मादा समझने लगता हैं और उसकी ओर आकर्षित होकर उनके करीब चले जाते हैं और कई बार बीयर की बॉटल्स के साथ संबंध भी बना लेते हैं.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SvoKQv

No comments:

Post a Comment